नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में लाखों छात्र छात्राएं पढ़ते हैं. हर साल एक लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं एसओएल में अलग-अलग कोर्सेज में दाखिला लेते हैं. इस बार भी बड़ी संख्या में एसओएल में छात्र छात्राओं ने दाखिला लिया है. लेकिन इस बार दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को दाखिले के बाद अपने एनरोलमेंट नंबर से लॉगिन करने में परेशानी आ रही है.
लॉगिन न होने से छात्र छात्राएं परेशान: लॉगिन न हो पाने की वजह से एसओएल की वेबसाइट से दाखिले की इंटीमेशन स्लिप नहीं निकल पा रही है, जिससे छात्र छात्राएं परेशान हैं. लॉगिन न हो पाने की वजह से बच्चों की डेब आईडी भी क्रिएट नहीं हो पा रही है. डेब आईडी क्रिएट न होने से ना तो बच्चों को डेट शीट का पता चल पा रहा है और न ही अपने इंटरनल असेसमेंट के लिए आवेदन कर पा रहे हैं.
कैंपस पहुंचने पर छात्र छात्राएं निराश: लॉगिन न होने से परेशान होकर दिल्ली के कोने-कोने से छात्र-छात्राएं डीयू के नॉर्थ कैंपस स्थित स्कूल आफ ओपन लर्निंग के सेंटर पर पहुंच रहे हैं. यहां आज शनिवार को कर्मपुरा से पहुंचे एक छात्र आदित्य ने बताया कि उसका बीए प्रोग्राम कोर्स है, और दूसरा सेमेस्टर है. लॉगिन न होने की वजह से परेशान होकर आज सेंटर पर पहुंचे तो यहां बताया गया कि शनिवार को छुट्टी होती है. सोमवार से शुक्रवार 10 से 4 बजे के बीच में आकर अपनी समस्या बताएंगे तो उसका समाधान किया जाएगा.
लॉगिन न होने कई तरह की समस्याएं: मोती नगर से आए एक अन्य छात्र आशुतोष ने बताया कि उनका भी लॉगिन नहीं हो रहा है और ना अभी तक उनको किताबें मिलीं हैं. किताब लेने के लिए भी लॉगिन करके अपॉइंटमेंट लेटर निकालना होता है. लॉगिन न होने की वजह से स्लिप नहीं निकल रही है और न ही इंटरनल असेसमेंट के लिए आवेदन हो पा रहा है. इन सब चीजों की जानकारी लेने के लिए एसओएल के सेंटर में आए थे. लेकिन, यहां यही बताया गया है कि सोमवार से शुक्रवार के बीच में ही आएंगें तभी काम हो पाएगा.
किताबों को प्राप्त करने में भी परेशानी: वहीं दक्षिणी दिल्ली के सरिता विहार से आई बीए पॉलीटिकल साइंस (ऑनर्स) पहले सेमेस्टर की छात्रा पूजा कुमारी ने बताया कि किताबें लेने के लिए लॉगिन करके अपॉइंटमेंट लेटर निकालने के लिए उन्होंने कई बार प्रयास किया. लेकिन, अपॉइंटमेंट लेटर नहीं निकला. डेब आईडी भी क्रिएट नहीं हो रही है, जिसकी वजह से परेशान होकर वह एसओएल के सेंटर पर पहुंची हैं. लेकिन यहां यही बताया गया कि सोमवार से शुक्रवार के बीच में ही यह काम होगा. अब परेशान होकर वापस जा रही हूं.
पूजा कुमारी ने बताया की साइबर कैफे पर जाकर भी लॉगिन कराया लेकिन उसमें आधार कार्ड और कई सारी डिटेल्स को गलत बताकर लॉगिन नहीं हो रहा है. जबकि मैंने एडमिशन लेते समय सारी जानकारी सही भरी थी और ऑनलाइन एडमिशन भी मिल गया था. लेकिन, अब समस्या आ रही है. अब एक बार फिर यहां पर दोबारा आना पड़ेगा. दक्षिणी दिल्ली से नॉर्थ कैंपस काफी दूर 30-40 किलोमीटर पड़ता है, इसलिए आने-जाने में भी समस्या है.
ये भी पढ़ें :