धौलपुर: कौलारी थाना क्षेत्र के अंडवापुरा गांव में गत 26 जुलाई को दसवीं के छात्र करण कुशवाहा की कुएं में मिली लाश को लेकर परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. परिजन दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है. मामले में अनुसंधान कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पिता राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि गांव की एक लड़की के साथ उसके पुत्र करण का नाम गांव के आम रास्ते पर किसी अज्ञात ने लिख दिया था. इस पर लड़की के पिता ने घर पहुंच कर पुत्र करण कुशवाहा को ठिकाने लगाने की बात कहकर धमकी भी दी थी. पिता का आरोप है कि 23 जुलाई को शाम के वक्त धमकी देने के बाद आरोपी चले गए थे. इसके बाद रात्रि को उसका पुत्र अचानक गायब हो गया था. पुत्र के गायब होने पर परिजन आसपास के गांव एवं रिश्तेदारियों में तलाश कर रहे थे,लेकिन 26 जुलाई को उसकी लाश गांव के बाहर एक कुएं में मिली.
पढ़ें: आर्मी रिटायर्ड सूबेदार और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या, घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था दंपती
पिता का आरोप है करण की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि नामजद आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बावजूद खुले में घूम रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.ऐसे में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही. बुधवार को परिजनों ने पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा को शिकायत पत्र भी दिया.