पाकुड़: कोयला चोरी के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने छात्रों द्वारा जलावन के लिए ले जाए जा रहे कोयले सहित ठेला जब्त कर लिया. कोयला लदा ठेला जब्त किये जाने के विरोध में सैकड़ों छात्रों ने उपायुक्त आवास के पास पाकुड़-दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जब्त कोयले के साथ ठेला वापस करने और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
सड़क जाम कर रहे छात्रों का कहना था कि जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास में खाना बनाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. वे खुद ही लिंक रोड से ठेला पर कोयला लादकर लाते हैं. शुक्रवार को यहां की पुलिस पार्टी ने उन्हें रोका और कोयले के साथ उनका ठेला भी जब्त कर लिया. साथ ही छात्रों को मारने-पीटने के लिए भी दौड़ाया.
छात्रों ने बताया कि छात्रावास की इन समस्याओं को लेकर कई बार शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. मजबूरन उन्हें कोयला बीनना पड़ता है. उसके बाद ही वे खाना बना पाते हैं.
छात्रों ने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी गलत कार्रवाई और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया है, साथ ही प्रशासन जलावन के लिए कोयला उपलब्ध कराये या अन्य व्यवस्था कराये. इन्हीं मांगों को लेकर हम सड़क पर बैठे हैं. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और छात्रों को शांत कराया तथा उनकी मांगें जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया. सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस दल को इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये बच्चे छात्रावास में जलावन के लिए कोयला ले जा रहे हैं. इसी भ्रम के कारण ठेला जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगों को वरीय पदाधिकारी के समक्ष रखा जायेगा.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लूरंगा जंगल से डंप किया गया 128 टन अवैध कोयला जब्त - Illegal coal business
यह भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने अवैध कोयला डिपो में की छापेमारी, कई सौ टन कोयला बरामद
यह भी पढ़ें: धनबाद में खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई, 54 ट्रक पर लोड 1350 एमटी अवैध कोयला जब्त, 12 गिरफ्तार