ETV Bharat / state

रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड को लेकर छात्र और परिजनों का हंगामा, पुलिस से धक्का-मुक्की में फटे कपड़े - Rudrapur Nurse Rape Murder Case - RUDRAPUR NURSE RAPE MURDER CASE

Nurse Rape Murder in Rudrapur नर्स रेप एंड मर्डर का मामला थमने का नहीं ले रहा है. मामले की सीबीआई जांच मांग हो रही है. इसी मांग को लेकर छात्रों और परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई.

Rudrapur Nurse Rape Murder Case
छात्र और परिजनों का हंगामा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 2:05 PM IST

छात्र और परिजनों का हंगामा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

रुद्रपुर: शहर में नर्स की रेप के बाद हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के छात्रों और परिजनों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया. हालांकि, छात्रों को पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया. इस दौरान छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. बाद में किसी तरह से छात्रों को शांत किया गया. वहीं, छात्रों और परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग उठाई.

Rudrapur Nurse Rape Murder Case
छात्रों का प्रदर्शन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

एसएसपी कार्यालय में गरजे छात्र और परिजन: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर हत्याकांड को लेकर जहां देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नर्स रेप हत्याकांड में परिजन और विभिन्न संगठन मृतका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. मामले को लेक एक ओर तमाम लोग सड़कों पर उतरे तो वहीं गैरसैंण मानसून सत्र में यह मुद्दा सदन में गूंजता रहा. इसी कड़ी में शनिवार को रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के छात्रों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया.

पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की: हंगामे के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. इतना ही नहीं एसएसपी ऑफिस के बाहर पुलिस की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग भी प्रदर्शनकारियों के हौसलों को रोक नहीं पाई. जिसके चलते छात्रों को एसएसपी ऑफिस में दाखिल होने से रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान एक छात्र बेहोश हो गया. इसके अलावा एक छात्र के कपड़े फट गए. साथ ही कई पुलिस कर्मियों की वर्दी तक फट गए. भारी हंगामे के बाद छात्र किसी तरह शांत हुए और पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं, नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की.

Rudrapur Nurse Rape Murder Case
पुलिस और छात्रों के बीच धक्का मुक्की (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला: बीती 31 जुलाई को रुद्रपुर के एक अस्पताल की नर्स अचानक लापता हो गई थी. जिस पर नर्स की बहन ने रुद्रपुर कोतवाली में अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई. जबकि, 8 अगस्त को नर्स का शव उत्तर प्रदेश के बिलासपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा रोड पर कंकाल के रूप में मिला. इसके बाद बीती 14 अगस्त को उत्तराखंड के रुद्रपुर थाना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया था कि नर्स के साथ रेप हुआ है, फिर उसकी हत्या की गई है. इस मामले की जांच एसआईटी की ओर से की जा ही है.

ये भी पढ़ें-

छात्र और परिजनों का हंगामा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

रुद्रपुर: शहर में नर्स की रेप के बाद हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के छात्रों और परिजनों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया. हालांकि, छात्रों को पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया. इस दौरान छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. बाद में किसी तरह से छात्रों को शांत किया गया. वहीं, छात्रों और परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग उठाई.

Rudrapur Nurse Rape Murder Case
छात्रों का प्रदर्शन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

एसएसपी कार्यालय में गरजे छात्र और परिजन: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर हत्याकांड को लेकर जहां देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नर्स रेप हत्याकांड में परिजन और विभिन्न संगठन मृतका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. मामले को लेक एक ओर तमाम लोग सड़कों पर उतरे तो वहीं गैरसैंण मानसून सत्र में यह मुद्दा सदन में गूंजता रहा. इसी कड़ी में शनिवार को रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के छात्रों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया.

पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की: हंगामे के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई. इतना ही नहीं एसएसपी ऑफिस के बाहर पुलिस की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग भी प्रदर्शनकारियों के हौसलों को रोक नहीं पाई. जिसके चलते छात्रों को एसएसपी ऑफिस में दाखिल होने से रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान एक छात्र बेहोश हो गया. इसके अलावा एक छात्र के कपड़े फट गए. साथ ही कई पुलिस कर्मियों की वर्दी तक फट गए. भारी हंगामे के बाद छात्र किसी तरह शांत हुए और पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं, नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की.

Rudrapur Nurse Rape Murder Case
पुलिस और छात्रों के बीच धक्का मुक्की (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला: बीती 31 जुलाई को रुद्रपुर के एक अस्पताल की नर्स अचानक लापता हो गई थी. जिस पर नर्स की बहन ने रुद्रपुर कोतवाली में अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई. जबकि, 8 अगस्त को नर्स का शव उत्तर प्रदेश के बिलासपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा रोड पर कंकाल के रूप में मिला. इसके बाद बीती 14 अगस्त को उत्तराखंड के रुद्रपुर थाना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया था कि नर्स के साथ रेप हुआ है, फिर उसकी हत्या की गई है. इस मामले की जांच एसआईटी की ओर से की जा ही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 25, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.