ETV Bharat / state

लखनऊ में दोस्तों के साथ नहाने गए छात्र की डूबने से मौत, पीपे वाले पुल पर पैर फिसलने पर हुआ हादसा - Student drowned in Lucknow - STUDENT DROWNED IN LUCKNOW

लखनऊ में दोस्तों के साथ नहाने गए छात्र की डूबने से मौत (Student drowned in Lucknow) हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखनऊ में दोस्तों के साथ नहाने गए छात्र की डूबने से मौ
लखनऊ में दोस्तों के साथ नहाने गए छात्र की डूबने से मौ (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 6:50 AM IST

लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज स्थित पीपे वाले पुल पर दोस्तों के साथ नहाने गए छात्र की डूबने से मौत हो गई. दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका. छात्र मड़ियांव का रहने वाला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नहाते समय फिसला पैर : जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी गौतम विश्वास मछली का व्यापार करते हैं. गौतम के मुताबिक, बेटा बाबू (14) ठाकुरदास स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. मंगलवार दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था. पीपे वाले पुल के पास नहाते समय पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया. बेटे को डूबता देख दोस्तों ने चीख पुकार मचाई. स्थानीय लोगों की मदद के बाद गोताखोरों ने उसे नदी से बाहर निकाला. परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार में मां और एक बहन है.


गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला : इंस्पेक्टर श्रीकान्त राय ने बताया कि ठाकुरगंज में पीपे वाले पुल के पास दोस्तों के साथ नहा रहे नवी कक्षा के छात्र बाबू (14) की डूबकर मौत हो गई. दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. चीख पुकार पर गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे खोजकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में दर्दनाक हादसा : गंगा में नहाने गए तीन युवक डूबे, गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव - Tragic Accident In Varanasi

यह भी पढ़ें : कासगंज में गंगा नदी में नहा रहे तीन बच्चों की डूबने से मौत - Children Drown In Kasganj

लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज स्थित पीपे वाले पुल पर दोस्तों के साथ नहाने गए छात्र की डूबने से मौत हो गई. दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका. छात्र मड़ियांव का रहने वाला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नहाते समय फिसला पैर : जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी गौतम विश्वास मछली का व्यापार करते हैं. गौतम के मुताबिक, बेटा बाबू (14) ठाकुरदास स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. मंगलवार दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था. पीपे वाले पुल के पास नहाते समय पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया. बेटे को डूबता देख दोस्तों ने चीख पुकार मचाई. स्थानीय लोगों की मदद के बाद गोताखोरों ने उसे नदी से बाहर निकाला. परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार में मां और एक बहन है.


गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला : इंस्पेक्टर श्रीकान्त राय ने बताया कि ठाकुरगंज में पीपे वाले पुल के पास दोस्तों के साथ नहा रहे नवी कक्षा के छात्र बाबू (14) की डूबकर मौत हो गई. दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. चीख पुकार पर गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे खोजकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में दर्दनाक हादसा : गंगा में नहाने गए तीन युवक डूबे, गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव - Tragic Accident In Varanasi

यह भी पढ़ें : कासगंज में गंगा नदी में नहा रहे तीन बच्चों की डूबने से मौत - Children Drown In Kasganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.