नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी करने आई छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा के मामा अमर पठोड़े ने बताया कि कुछ दिनों पहले से वह काफी डिप्रेशन में और परेशान थी. ब्रोकर ने पीजी का रेंट बढ़ा दिया था. इसके दबाव में आकर उसने आत्महत्या की है. अमर ने बताया कि शुरुआती जांच के समय पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की थी.
दरअसल, सुसाइड का यह मामला 21 जुलाई का है. इस कदम को उठाने से पहले मृतक छात्रा ने 11 जुलाई को अपनी एक फ्रेंड के साथ व्हाट्सएप चैटिंग भी की थी. उसने कहा था कि पीजी का रेंट बढ़ा दिया गया है, इसलिए वह पीजी छोड़ना चाहती है. मृतका के चाचा ने ये भी बताया कि 21 जुलाई को हॉस्टल सिक्योरिटी के लोगों ने लड़की के भाई को फोन करके आत्महत्या की जानकारी दी थी.
अमर का कहना है कि ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में ब्रोकर द्वारा वसूले जा रहे अंधाधुंध रूम रेंट पर लगाम लगनी चाहिए. मृतक छात्रा ने भी अपने सुसाइड नोट में इसी बात का जिक्र किया था. छात्रा महाराष्ट्र की रहने वाली थी.
ये भी पढ़ें: 'सॉरी मम्मी, पीजी-हॉस्टल वाले पैसा लूट रहे हैं' लिखकर दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने दी जान
गौरतलब है कि ओल्ड राजेंद्र नगर के जीवन फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर पर बने तीन कमरों में से एक जी-1 पर मृतक छात्रा रहती थी. इसका किराया तकरीबन 18 हजार रुपए बताया गया है. इस कमरे में ही वॉशरूम अटैच है. लेकिन तीनों कमरों के लिए कॉमन ओपन किचन है. मृतिका ने अपने सुसाइड नोट में इलाके में एक कमरे के लिए ज्यादा रूम रेंट लेने का जिक्र किया है.