रायबरेली: एक कोंचिंग सेंटर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत हो गई. अन्य छात्रों ने जब छत पर शव पड़ा देखा,तो इसकी सूचना टीचर को दी. तुरंत कोचिंग के टीचरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का है. जानकारी के मुताबिक जगतपुर कस्बे में छात्रों की कोचिंग संस्थान विगत 11 वर्षो से संचालित है. जहां कई बैचों में लगभग 200 बच्चे पढ़ते हैं. आशंका जताई जा रही है, कि बीती देर शाम करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय छात्र निशांत बाजपेई पुत्र रामु बाजपेई की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद तुरंत कोचिंग के टीचरों और छात्रों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े-मोबाइल पर वीडियो देखते-देखते बेहोश होकर गिरा 11वीं का छात्र, मौत: हार्टअटैक की आशंका - Student Dies While Using Mobile
इस मामले पर जब जगतपुर थानाध्यक्ष से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कस्बे में एक कोचिंग सेंटर पिछले 11 वर्षो से चल रहा है. इस बिल्डिंग के किनारे से एलटी बिजली की लाइन गई हुई है. छात्र बच्चों के साथ पढ़ रहा था, तभी अचानक वह छत पर चला गया, जिसकी जानकारी किसी को नहीं लगी. अचानक छत पर तेज आवाज आई. इसके बाद सभी छत पर गये तो देखा कि छात्र बेहोश पड़ा हुआ था. जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.