ETV Bharat / state

धमतरी में शोहदे की धमकी से परेशान छात्रा ने दी जान, पिता ने डर से नहीं भेजा था स्कूल - STUDENT DIES BY SUICIDE

बदमाश की धमकी से डरकर दसवीं क्लास की छात्रा ने खुदकुशी कर ली.

Student dies by suicide
गुंडे के डर से की खुदकुशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2024, 9:22 PM IST

धमतरी: गुंडे की धमकी से परेशान होकर दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक छात्रा को एक लड़का परेशान किया करता था. घटना वाले दिन से पहले युवक ने घर के बाहर आकर धमकी भी दी थी. दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी लड़के ने छात्रा के घर के बाहर हंगामा किया. छात्रा को जान से मारने की धमकी दी. गुंडे की धमकी से डरकर पिता ने बेटी को अगले दिन स्कूल नहीं भेजा. पिता जब घर लौटकर आए तो घर में बेटी का शव पड़ा था.

गुंडे की धमकी से परेशान छात्रा ने दी जान: छात्रा की खुदकुशी की घटना से इलाके में सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. पुलिस ने बताया है कि बुधवार को युवक गाली गलौच करते हुए पीड़िता के घर के बाहर पहुंचा था. धमकी भरे लहजे में उसने कहा था कि अगर छात्रा स्कूल गई तो वो उसकी हत्या कर देगा. धमकी के डर से पिता ने गुरुवार को बेटी को स्कूल नहीं भेजा.

गुंडे के डर से की खुदकुशी (ETV Bharat)

छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती थी. गुंडे ने घर के बाहर आकर धमकी दी थी कि अगर वो स्कूल गई तो वो उसकी हत्या कर देगा. बदमाश के डर की वजह से छात्रा ने खुदकुशी कर ली. शव को पीएम कर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. :सी आर पनागर,अस्पताल, चौकी प्रभारी

पुलिस जुटा रही सुराग: पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर छात्रा को युवक ने जान से मारने की धमकी क्यों दी. ये भी पता चला है कि युवक पहले भी छात्रा के घर आ चुका है. पुलिस जांच के सभी एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है. आरोपी युवक की भी तलाश जारी है.

पत्नी को दी बेरहम मौत, चरित्र शंका में पति बना कातिल
नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की, जनअदालत लगाकर दी सजा
झाड़ियों में मिला नवजात का शव, लड़की होने पर हत्या की आशंका

धमतरी: गुंडे की धमकी से परेशान होकर दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक छात्रा को एक लड़का परेशान किया करता था. घटना वाले दिन से पहले युवक ने घर के बाहर आकर धमकी भी दी थी. दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी लड़के ने छात्रा के घर के बाहर हंगामा किया. छात्रा को जान से मारने की धमकी दी. गुंडे की धमकी से डरकर पिता ने बेटी को अगले दिन स्कूल नहीं भेजा. पिता जब घर लौटकर आए तो घर में बेटी का शव पड़ा था.

गुंडे की धमकी से परेशान छात्रा ने दी जान: छात्रा की खुदकुशी की घटना से इलाके में सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. पुलिस ने बताया है कि बुधवार को युवक गाली गलौच करते हुए पीड़िता के घर के बाहर पहुंचा था. धमकी भरे लहजे में उसने कहा था कि अगर छात्रा स्कूल गई तो वो उसकी हत्या कर देगा. धमकी के डर से पिता ने गुरुवार को बेटी को स्कूल नहीं भेजा.

गुंडे के डर से की खुदकुशी (ETV Bharat)

छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती थी. गुंडे ने घर के बाहर आकर धमकी दी थी कि अगर वो स्कूल गई तो वो उसकी हत्या कर देगा. बदमाश के डर की वजह से छात्रा ने खुदकुशी कर ली. शव को पीएम कर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. :सी आर पनागर,अस्पताल, चौकी प्रभारी

पुलिस जुटा रही सुराग: पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर छात्रा को युवक ने जान से मारने की धमकी क्यों दी. ये भी पता चला है कि युवक पहले भी छात्रा के घर आ चुका है. पुलिस जांच के सभी एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है. आरोपी युवक की भी तलाश जारी है.

पत्नी को दी बेरहम मौत, चरित्र शंका में पति बना कातिल
नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की, जनअदालत लगाकर दी सजा
झाड़ियों में मिला नवजात का शव, लड़की होने पर हत्या की आशंका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.