रायपुर: मंगलवार दोपहर 1 बजे के करीब खारुन नदी पर बने एनीकट में तीन दोस्त नहाने गए थे. तीनों लड़के नाबालिग थे. नहाने के दौरान 17 साल के गौरव वर्मा का पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया.
नदी में डूबने से 11वीं के छात्र की मौत: गौरव वर्मा के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे. इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. डायल 112 पर पुलिस को फोन किया गया. थोड़ी देर के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम खारुन एनीकट पर पहुंची. नदी में नाबालिग लड़के की तलाश शुरू की गई. लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग के शव को नदी से बाहर निकाला गया.
घटना की सूचना परिजनों को दी गई. पुलिस ने शव का मर्ग पंचनामा की कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दी गई.
"तीनों दोस्त मूल रूप से पाटन जिला दुर्ग के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में महादेव घाट के पास रायपुर में रहते थे. नहाने के लिए गए थे, इसी दौरान पैर फिसलने से छात्र डूब गया."योगेश कश्यप, पुरानी बस्ती थाना प्रभारी
मजदूर पिता का चला गया सहारा: घटना के बाद मृतक लड़के के घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है. पिता शैलेंद्र वर्मा रोजी मजदूरी का काम कर घर चलाते हैं. 17 साल के बेटे के असमय चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.