जयपुर : जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक छात्र के झुलसने का मामला सामने आया है. झुलसने के बाद युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. एसएमएस अस्पताल के बर्न डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. राकेश जैन ने बताया कि छात्र का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि छात्र की हालत गंभीर है और उसे आग से गंभीर जख्म आई है.
वहीं, स्थानीय पुलिस के मुताबिक छात्र दौसा का रहने वाला है और आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, ताकि साफ हो सके कि यह हादसा भला कैसे हुआ. वहीं, मौके पर पुलिस ने झुलसे छात्र का बयान भी लिया.
इसे भी पढ़ें - राजसमंद: मकान में लगी आग, जिंदा जला युवक, कमरों में भरा था चारा और लकड़ियां
झुलसे छात्र ने कही ये बात : अस्पताल में दिए अपने बयान में झुलसे युवक ने कहा कि वो बाइक पर बैठकर सिगरेट पी रहा था, लेकिन उसे ध्यान नहीं रहा और पेट्रोल की टैंक का ढक्कन खुला होने के कारण यह हादसा हो गया. वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि युवक तकरीबन 85 फीसदी तक झुलस चुका है और फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.