जोधपुर. नौतपा के दूसरे दिन रविवार को भी मारवाड़ में भीषण गर्मी का दौर जारी रहा. बाड़मेर, जैसलमेर और फलोदी में आसमान से दूसरे दिन भी आग बरसी. वहीं, जोधपुर में रविवार दोपहर तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहा, लेकिन इसके बाद तेज हवाएं चलने लगी. शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इससे पारा गिर गया. लूणी क्षेत्र में तेज हवाओं के बाद अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
लूणी में तेज हवाओं से उड़े टीन शेड : जोधपुर के बाहरी इलाके और निकटवर्ती लूणी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में रविवार दोपहर बाद तेज हवाएं चलने से लोगों के टीन शेड उड़ गए. कई पेड़ भी उखड़ गए. विद्युत पोल भी कई जगह उखड़ गए. इसके बाद क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. रविवार को फलोदी का अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि यह शनिवार के मुकाबले कम रहा, लेकिन लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली.बाड़मेर का तापमान 49, जैसलमेर का 48.5 और जोधपुर का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें. राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में लगा पारे का अर्धशतक, 50 डिग्री दर्ज - nautapa 2024
रात में भी राहत नहीं, गर्म हवाओं का दौर जारी : गर्मी का आलम यह है कि तापमान शाम को 6 बजे के बाद जरूर कम होने लगता है, लेकिन रात 9 बजे तक करीब करीब 40 डिग्री रहता है. इस दौरान गर्म हवाओं का दौर चलता रहता है. न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से अधिक ही रहता है.