देवघर: जिला सहित राज्य भर में नगर निगम और नगर निकाय के अस्थायी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. इस हड़ताल में देवघर नगर निगम के अस्थायी कर्मचारी भी शामिल है. वहीं कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार असर देवघर शहर में दिखने लगा है. शहर में जगह-जगह कचरा का अंबार लगा है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
भादो मेला में शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई
दरअसल, देवघर में इन दिनों भादो मेला चरम पर है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे समय में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है और जगह-जगह कचरा का अंबार नजर आ रहा है.
वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रशासनः पंडा धर्मरक्षणी सभा
वहीं पंडा धर्मरक्षणी सभा ने डीसी और नगर आयुक्त से अपील की है कि मंदिर के आसपास पसरी गंदगी की सफाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि मंदिर में रहने वाले पुजारियों और पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके. पंडा धर्मरक्षणी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने जिला प्रशासन से यह मांग की है कि मंदिर के आसपास पसरी गंदगी की जल्द से जल्द साफ करायी जाए
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़तालः संजय मंडल
वहीं 22 अगस्त से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर देवघर सफाई कर्मचारी संघ के नेता संजय मंडल ने बताया कि सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सावन से पहले भी हड़ताल पर गए थे, लेकिन निगम के अधिकारियों के आश्वासन पर उस वक्त हड़ताल समाप्त कर दिया था. हमें आश्वासन मिला था कि सावन के बाद सभी मांगें पूरी कर दी जाएंगी, लेकिन सावन बीत जाने के बावजूद भी अब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की गई हैं. इसलिए मजबूरन नगर निगम के कर्मचारियों को एक बार फिर हड़ताल पर जाना पड़ा.
सफाई कर्मचारियों की क्या हैं मांगें
निगम और निकाय में काम कर रहे दैनिक कर्मी, मानदेय कर्मी, संविदा कर्मी की सेवा नियमित किया जाए, निकाय में नियमित कर्मी को वेतन मद का शत प्रतिशत आवंटन अपने स्तर से निर्गत करें, निकाय में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों का तमाम भुगतान सरकार अपने कोष से करें, जीवन बीमा का लाभ और चिकित्सा का लाभ राज्य सरकार प्रदान करें, आउटसोर्सिंग मजदूरों के मजदूरी का भुगतान सरकार अपने खजाने से सीधे मजदूरों के खाते में करें.
सरकार कर्मचारियों की मांगों पर दें ध्यानः विधायक
वहीं शहर में पसरी गंदगी को लेकर देवघर के विधायक नारायण दास ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां भादो में श्रद्धालुओं की भीड़ देवघर में उमड़ रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार और जिला प्रशासन सफाई कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. इससे साफ है कि राज्य सरकार को राज्य की जनता और राज्य की बेहतर छवि की कोई चिंता नहीं है.
जल्द शहर की सफाई का काम पूरा होगाः नगर आयुक्त
वहीं सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर देवघर के नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने कहा कि यह हड़ताल पूरे राज्य में चल रही है. ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां तक मंदिर परिसर और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पसरी गंदगी का मामला है उसकी सफाई के लिए नगर निगम ने अपने स्थायी कर्मचारियों को काम पर लगा दिया है. जल्द ही शहर की सफाई का काम पूरा होगा और भादो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-