वाराणसी : कोलकाता में हुए मर्डर एवं रेप के मामले में लगातार डॉक्टरों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में जूनियर रेजिडेंट हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में बीएचयू में भी 1000 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टर के हड़ताल की वजह से दूर-दराज से आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज बिना इलाज के ही वापस लौट रहे हैं.
बता दें कि शुक्रवार को भी डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. डॉक्टर हाथों पर काली पट्टी बांधकर शांति ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं. अस्पतालों के सरकारी डॉक्टर भी उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ डाॅक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार से सरकारी डॉक्टर भी अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन में शामिल होंगे और मरीजों को देखेंगे.
रेजिडेंट डाॅक्टर रजनीश ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक विरोध जारी रहेगा. आज से सरकरी डॉक्टर भी अपना समर्थन दे रहे हैं. उनकी दो मांगें हैं. पहली पीड़िता को न्याय मिले, दूसरी दोषियों को फांसी दी जाए. दूसरी जो 11 सूत्रीय देश में जूनियर रेजिडेंट की मांग है, उसे पूरा किया जाए, जिससे डॉक्टरों को सुरक्षा मिले.
न्याय न मिलने तक करेंगे प्रदर्शन : बताते चलें कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीती शाम डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि चौथे दिन भी हमारी हड़ताल जारी रहेगी और यदि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो अन्य सभी सेवाएं भी अस्पताल परिसर में ठप कर दी जाएंगी और सभी रेजिडेंट अपनी सारी सेवाएं छोड़कर अपने मांगों के समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे.
मरीज हो रहे परेशान : गौरतलब है कि डॉक्टर के विरोध की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों को हो रही है. खासकर दूर-दराज से आने वाले मरीज बिना इलाज के ही वापस लौट रहे हैं, हालांकि सीनियर डॉक्टर के द्वारा ओपीडी में मरीजों को देखा जा रहा है, लेकिन मरीजों की संख्या ज्यादा है. इस वजह से सभी को इलाज नहीं मिल पा रहा है. इस दौरान मरीज परेशान ना हों इसको लेकर अस्पताल के निदेशक और एमएस मरीजों के बीच जाकर उन्हें समझाकर स्थिति सामान्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, डॉक्टरों व सुविधाओं के अभाव में दूर दराज से आने वाले मरीज परेशान नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में चिकित्सकों में आक्रोश; BHU में 1000 डॉक्टर हड़ताल पर, OPD सेवाएं ठप हुईं - Varanasi News