ETV Bharat / state

दो सरकारी गनर के साथ कपड़े का ठेला लगाने वाले दुकानदार की मौत - street vendor died - STREET VENDOR DIED

एटा जिले में ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले जिस शख्स की सुरक्षा के लिए दो गनर लगाए गए थे,उसकी लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई. सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर उसे सुरक्षा मिली थी.

Etv Bharat
STREET VENDOR DIED (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 1:26 PM IST

एटा: जिले में सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर कपड़े का ठेला लगाने वाले युवक को सुरक्षा मिली थी. लेकिन अब युवक की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक लंबे समय से बीमार चल रहा था. सूचना मिलने पर जैथरा चेयरमैन विवेक कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने मृतक के घर पहुंचे.

जिले के जैथरा कस्बे के गांधीनगर निवासी रामेश्वर दयाल ठेला लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे. करीब दो साल पहले सपा के कद्दावर नेता रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह यादव सहित उनके परिवार के लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. एफआईआर में बंधक बनाकर खेत का जबरन बैनामा कराने और एससी-एसटी एक्ट के तहत कुछ आरोप थे. इस मुकदमे के खिलाफ सपा नेताओं ने उच्च न्यायालय में अपने बचाव के लिए याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के समक्ष रामेश्वर दयाल ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. तभी न्यायालय के निर्देश पर रामेश्वर दयाल को एटा पुलिस द्वारा सुरक्षा में दो गनर दिए गए थे.

इसे भी पढ़े-प्रशासन की कार्रवाई से परेशान, ठेले वालों ने अधिकारियों से लगाई गुहार


दो पुलिसकर्मियों को रामेश्वर की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया था,जो घर से लेकर ठेले पर कार्य के दौरान तैनात रहते थे. ठेले पर सुरक्षा तैनात होने की खबर आग की तरह फैली थी. कुछ महीनों से रामेश्वर दयाल बीमार चल रहे थे, जिनकी 14 जून (शुक्रवार) को घर पर ही मृत्यु हो गई. इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां तैनात थे.मृत्यु की सूचना पर जैथरा चेयरमैन विवेक कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़े-ठेला, रेहड़ी लगाने वाले लोगों को नगर पालिका चेयरमैन ने किया सम्मानित...

एटा: जिले में सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर कपड़े का ठेला लगाने वाले युवक को सुरक्षा मिली थी. लेकिन अब युवक की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक लंबे समय से बीमार चल रहा था. सूचना मिलने पर जैथरा चेयरमैन विवेक कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने मृतक के घर पहुंचे.

जिले के जैथरा कस्बे के गांधीनगर निवासी रामेश्वर दयाल ठेला लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे. करीब दो साल पहले सपा के कद्दावर नेता रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह यादव सहित उनके परिवार के लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. एफआईआर में बंधक बनाकर खेत का जबरन बैनामा कराने और एससी-एसटी एक्ट के तहत कुछ आरोप थे. इस मुकदमे के खिलाफ सपा नेताओं ने उच्च न्यायालय में अपने बचाव के लिए याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के समक्ष रामेश्वर दयाल ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. तभी न्यायालय के निर्देश पर रामेश्वर दयाल को एटा पुलिस द्वारा सुरक्षा में दो गनर दिए गए थे.

इसे भी पढ़े-प्रशासन की कार्रवाई से परेशान, ठेले वालों ने अधिकारियों से लगाई गुहार


दो पुलिसकर्मियों को रामेश्वर की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया था,जो घर से लेकर ठेले पर कार्य के दौरान तैनात रहते थे. ठेले पर सुरक्षा तैनात होने की खबर आग की तरह फैली थी. कुछ महीनों से रामेश्वर दयाल बीमार चल रहे थे, जिनकी 14 जून (शुक्रवार) को घर पर ही मृत्यु हो गई. इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां तैनात थे.मृत्यु की सूचना पर जैथरा चेयरमैन विवेक कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़े-ठेला, रेहड़ी लगाने वाले लोगों को नगर पालिका चेयरमैन ने किया सम्मानित...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.