ETV Bharat / state

घर के अंदर से घसीटकर बच्चे को ले गए डॉग्स, ऐसे बची जान - Dog Bites in chhattisgarh - DOG BITES IN CHHATTISGARH

Street dogs attacked child आप छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर या नगर में चले जाएं,वहां एक चीज आपको कॉमन मिलेगी.ये चीज है आवारा डॉग्स.आवारा डॉग्स को लेकर ना ही सरकार और ना ही निगम के पास किसी तरह की ठोस रणनीति होती है.यही वजह है कि गर्मी बढ़ते ही आवारा डॉग्स का व्यवहार इंसानों के प्रति अच्छा नहीं रहता.ताजा मामला जगदलपुर का है जहां पर एक मासूम को आवारा डॉग्स ने नोंच खाया.jagdalpur Dog Bite

Dog Bites in chhattisgarh
आवारा डॉग्स ने मासूम पर किया हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 3, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 12:45 PM IST

जगदलपुर: बस्तर संभाग के एकमात्र नगर निगम में आवारा डॉग्स की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.रविवार को दलपत सागर वार्ड में आवारा डॉग ने दो साल के मासूम पर हमला किया.इस हमले में बच्चे को गंभीर चोटें आईं हैं.यदि मौके पर कोई ना होता तो शायद ही मासूम की जान बच पाती.जिस समय आवारा डॉग ने हमला किया वहां पर स्थानीय नागरिक मौजूद थे,जिन्होंने बच्चे को डॉग के जबड़े से छुड़ाया.इसके बाद तुरंत परिजनों की मदद से बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में जब डॉक्टर्स ने बच्चे की जांच की तो पाया कि बच्चे के जिस्म पर गहरे घाव बन चुके हैं.डॉग ने अपने पंजे और जबड़े से बच्चे को बुरी तरह से नोंच डाला था.

घर के अंदर से घसीटकर बच्चे को ले गए डॉग्स (ETV Bharat Chhattisgarh)

कैसे डॉग ने किया हमला : बच्चे के परिजन ने बताया उनके मित्र उनसे मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान बच्चे घर में खेल रहे थे. तभी आवारा डॉग्स का झुंड वहां पहुंचा और बच्चे पर हमला कर दिया. जिसके बाद उनके मित्र ने मासूम को आवारा डॉग्स से बचाया फिर अस्पताल लेकर पहुंचे. परिवार ने बताया कि कई बार नगर निगम से शिकायत करने के बाद भी आवारा डॉग्स की धर पकड़ नहीं की जा रही है. सप्ताह भर पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. जिसमें एक बाइक सवार युवक पर डॉग ने अटैक किया था.जिसमें बाइक सवार को गंभीर चोट लगी थी.

''अपने मित्र से मिलने आये थे. इसी बीच कुत्तों के बीच के मासूम के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वहां पहुंचकर मासूम को आवारा कुत्तों से बचाया. करीब 10-15 फिट तक कुत्तों ने मासूम को घसीटा था.'' बृजेश शर्मा, स्थानीय

निगम के खिलाफ रहवासियों का गुस्सा : वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के खिलाफ परिवार वालों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी भी इन आवारा कुत्तों के धर पकड़ के लिए किसी तरह का कोई अभियान नहीं चला रहे हैं. जिस वजह से पूरे शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है और इस तरह की घटना लगातार बढ़ रही हैं.

भिलाई में डॉक्टर और रिटायर्ड बीएसपी ऑफिसर से 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा की ठगी - Bhilai Fraud Case
डोंगरगढ़ चोरी केस में सनसनीखेज खुलासा, नाबालिग और उसके दोस्त करते थे वारदात, महिला टीचर खपाती थी माल - Dongargarh Theft Case
छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story


जगदलपुर: बस्तर संभाग के एकमात्र नगर निगम में आवारा डॉग्स की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.रविवार को दलपत सागर वार्ड में आवारा डॉग ने दो साल के मासूम पर हमला किया.इस हमले में बच्चे को गंभीर चोटें आईं हैं.यदि मौके पर कोई ना होता तो शायद ही मासूम की जान बच पाती.जिस समय आवारा डॉग ने हमला किया वहां पर स्थानीय नागरिक मौजूद थे,जिन्होंने बच्चे को डॉग के जबड़े से छुड़ाया.इसके बाद तुरंत परिजनों की मदद से बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में जब डॉक्टर्स ने बच्चे की जांच की तो पाया कि बच्चे के जिस्म पर गहरे घाव बन चुके हैं.डॉग ने अपने पंजे और जबड़े से बच्चे को बुरी तरह से नोंच डाला था.

घर के अंदर से घसीटकर बच्चे को ले गए डॉग्स (ETV Bharat Chhattisgarh)

कैसे डॉग ने किया हमला : बच्चे के परिजन ने बताया उनके मित्र उनसे मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान बच्चे घर में खेल रहे थे. तभी आवारा डॉग्स का झुंड वहां पहुंचा और बच्चे पर हमला कर दिया. जिसके बाद उनके मित्र ने मासूम को आवारा डॉग्स से बचाया फिर अस्पताल लेकर पहुंचे. परिवार ने बताया कि कई बार नगर निगम से शिकायत करने के बाद भी आवारा डॉग्स की धर पकड़ नहीं की जा रही है. सप्ताह भर पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. जिसमें एक बाइक सवार युवक पर डॉग ने अटैक किया था.जिसमें बाइक सवार को गंभीर चोट लगी थी.

''अपने मित्र से मिलने आये थे. इसी बीच कुत्तों के बीच के मासूम के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वहां पहुंचकर मासूम को आवारा कुत्तों से बचाया. करीब 10-15 फिट तक कुत्तों ने मासूम को घसीटा था.'' बृजेश शर्मा, स्थानीय

निगम के खिलाफ रहवासियों का गुस्सा : वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के खिलाफ परिवार वालों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी भी इन आवारा कुत्तों के धर पकड़ के लिए किसी तरह का कोई अभियान नहीं चला रहे हैं. जिस वजह से पूरे शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है और इस तरह की घटना लगातार बढ़ रही हैं.

भिलाई में डॉक्टर और रिटायर्ड बीएसपी ऑफिसर से 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा की ठगी - Bhilai Fraud Case
डोंगरगढ़ चोरी केस में सनसनीखेज खुलासा, नाबालिग और उसके दोस्त करते थे वारदात, महिला टीचर खपाती थी माल - Dongargarh Theft Case
छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story


Last Updated : Jun 3, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.