ETV Bharat / state

गुरुग्राम में गुस्साई भीड़ का पुलिस पर पथराव, तोड़ डाली बसें और गाड़ियां - Stones Pelted at Gurugram Police

Stones Pelted at Gurugram Police : हरियाणा के गुरुग्राम में बस के नीचे आने से कर्मचारी की मौत के बाद बवाल हो गया. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ियों के अलावा बसों में भी तोड़फोड़ की. पथराव के दौरान एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Stones were pelted at the police vehicles and bikes were broken in Gurugram of Haryana people were angry over the death of the employee
गुरुग्राम में गुस्साई भीड़ का पुलिस पर पथराव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 22, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 7:49 PM IST

गुरुग्राम में गुस्साई भीड़ का पुलिस पर पथराव (Etv Bharat)

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हंगामा हो गया जब ऑटोमोबाइल कंपनी का कर्मचारी बस के नीचे आ गया. गुस्साए कर्मचारियों ने करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करने के साथ ही पुलिस पर पथराव कर दिया.

पथराव के साथ बसों में तोड़फोड़ : बवाल के दौरान कर्मचारियों ने पुलिस की गाड़ियां तोड़ने के साथ ही बसों में भी तोड़फोड़ की. इस घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ख़बर मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पथराव करने वालों को हिरासत में लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने किया केस दर्ज : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर जान लेने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा रहा है जिन्होंने पुलिस पर पथराव करने के साथ ही गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

गुरुग्राम में गुस्साई भीड़ का पुलिस पर पथराव (Etv Bharat)

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हंगामा हो गया जब ऑटोमोबाइल कंपनी का कर्मचारी बस के नीचे आ गया. गुस्साए कर्मचारियों ने करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करने के साथ ही पुलिस पर पथराव कर दिया.

पथराव के साथ बसों में तोड़फोड़ : बवाल के दौरान कर्मचारियों ने पुलिस की गाड़ियां तोड़ने के साथ ही बसों में भी तोड़फोड़ की. इस घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ख़बर मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पथराव करने वालों को हिरासत में लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने किया केस दर्ज : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर जान लेने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा रहा है जिन्होंने पुलिस पर पथराव करने के साथ ही गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.


हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाके की सीसीटीवी तस्वीरें आई सामने, ब्लास्ट से दहल गया था पूरा इलाका

ये भी पढ़ें : सलमान खान के घर फायरिंग के पीछे अनमोल बिश्नोई का हाथ, लॉरेंस के भाई का वॉयस सैंपल हुआ मैच

ये भी पढ़ें : गाड़ी के कागज मांगने पर कार चालक की गुंडागर्दी, ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को बीच सड़क घसीटा, देखें वीडियो

Last Updated : Jun 22, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.