ETV Bharat / state

मंत्री किरोड़ी मीणा से मिले पत्थर व्यवसायी, मीणा ने दिलाया भरोसा, निर्बाध रूप से चलेंगी खदानें - Stone businessmen met Kirori Meena - STONE BUSINESSMEN MET KIRORI MEENA

कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा शुक्रवार को धौलपुर जिले के सरमथुरा पहुंचे. यहां खनन व्यवसायियों ने उनसे मुलाकात की. मंत्री मीणा ने कहा कि अवैध खनन की आड़ में वैध खननधारियों को तंग करने की प्रशासन की कार्रवाई सहन नहीं की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि खानें निर्बाध रूप से चलेगी.

Stone businessmen met Minister Kirori Meena in dholpur, Meena assured – mines will run uninterrupted
मंत्री किरोड़ी मीणा से मिले पत्थर व्यवसायी, मीणा ने दिलाया भरोसा— निर्बाध रूप से चलेंगी खदानें
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 4:46 PM IST

मंत्री किरोड़ी मीणा से मिले पत्थर व्यवसायी, मीणा ने दिलाया भरोसा, निर्बाध रूप से चलेंगी खदानें

धौलपुर. कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरमथुरा में किसी भी तरीके से कोई दमनकारी नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्बाध रूप से खदानें चलेंगी. मंत्री डॉ मीणा शुक्रवार को सरमथुरा आए थे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पत्थर व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों ने उनसे शिष्टाचार भेंट की और अपनी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया.

खनन व्यवसासियों ने मंत्री को बताया कि पुलिस और वन विभाग पिछले कुछ समय से अनावश्यक रूप से लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इससे खनन व्यवसाय बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पत्थर मजदूरी ही उनकी आजीविका है,अगर यह बंद हो जाएगी तो उनके बच्चे भूखे मर जाएंगे. इस पर कृषि मंत्री डॉक्टर मीणा ने कहा कि पत्थर व्यवसायियों की समस्या का जल्द से जल्द हल कराया जाएगा.

पढ़ें: जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया संवेदनशील बूथों का जायजा, अपराधियों के खिलाफ रहेगी सख्ती

बाद में किरोड़ी लाल मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरमथुरा सहित पूरा धौलपुर जिला पत्थर उद्योग पर निर्भर है. लोग इसी रोजगार पर निर्भर हैं,लेकिन कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि वन विभाग एवं पुलिस द्वारा पिछले कुछ समय से अनावश्यक रूप से कार्रवाई की जा रही है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि वह सरमथुरा की जनता से भली भांति परिचित हैं. यहां की जनता उनका परिवार है और वे अपने परिवार का दर्द भली भांति समझते हैं. कृषि मंत्री मीणा ने कहा कि किसी भी तरीके से कोई दमनकारी नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्बाध रूप से खदानें चलेंगी. अवैध खनन की आड़ में वैध खननधारियों को तंग करने पर मंत्री ने नाराजगी जताई. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पत्थर व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद रहे. मंत्री मीणा के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा भी थे.

मंत्री किरोड़ी मीणा से मिले पत्थर व्यवसायी, मीणा ने दिलाया भरोसा, निर्बाध रूप से चलेंगी खदानें

धौलपुर. कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरमथुरा में किसी भी तरीके से कोई दमनकारी नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्बाध रूप से खदानें चलेंगी. मंत्री डॉ मीणा शुक्रवार को सरमथुरा आए थे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पत्थर व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों ने उनसे शिष्टाचार भेंट की और अपनी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया.

खनन व्यवसासियों ने मंत्री को बताया कि पुलिस और वन विभाग पिछले कुछ समय से अनावश्यक रूप से लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इससे खनन व्यवसाय बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पत्थर मजदूरी ही उनकी आजीविका है,अगर यह बंद हो जाएगी तो उनके बच्चे भूखे मर जाएंगे. इस पर कृषि मंत्री डॉक्टर मीणा ने कहा कि पत्थर व्यवसायियों की समस्या का जल्द से जल्द हल कराया जाएगा.

पढ़ें: जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया संवेदनशील बूथों का जायजा, अपराधियों के खिलाफ रहेगी सख्ती

बाद में किरोड़ी लाल मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरमथुरा सहित पूरा धौलपुर जिला पत्थर उद्योग पर निर्भर है. लोग इसी रोजगार पर निर्भर हैं,लेकिन कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि वन विभाग एवं पुलिस द्वारा पिछले कुछ समय से अनावश्यक रूप से कार्रवाई की जा रही है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि वह सरमथुरा की जनता से भली भांति परिचित हैं. यहां की जनता उनका परिवार है और वे अपने परिवार का दर्द भली भांति समझते हैं. कृषि मंत्री मीणा ने कहा कि किसी भी तरीके से कोई दमनकारी नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्बाध रूप से खदानें चलेंगी. अवैध खनन की आड़ में वैध खननधारियों को तंग करने पर मंत्री ने नाराजगी जताई. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पत्थर व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद रहे. मंत्री मीणा के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा भी थे.

Last Updated : Apr 5, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.