ETV Bharat / state

15 हजार के इनामी ने मौत का खौफ दिखाकर 40 लाख की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - STF and police arrested accused - STF AND POLICE ARRESTED ACCUSED

STF And Police Arrested Fraud Accused एसटीएफ और रुड़की पुलिस ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

Accused in the custody of roorkee STF and police
एसटीएफ और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-रुड़की पुलिस)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 7:33 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल एसटीएफ और गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम ने मिलकर दो साल से लगातार फरार चल रहे मौत का खौफ दिखाकर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किया गया आरोपी दिल्ली का निवासी है, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि 16 जून साल 2022 को सुमन पत्नी स्वर्गीय सतपाल निवासी शेखपुरी रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद पुत्र अलाउद्दीन, जावेद मलिक पुत्र गफ्फार द्वारा मौत का भय दिखाकर उसके साथ धोखाधड़ी कर 40 लाख रुपए हड़प लिए.पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई, इसी के साथ पुलिस द्वारा आरोपी के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई, लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया.

साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के दिशा निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम को आरोपी की तलाश के लिए रवाना किया गया. वहीं पुलिस टीम ने आरोपी तक पहुंचने के लिए क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को मजबूत किया. इसके बाद संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद पुत्र अलाउद्दीन निवासी फ्लैट नंबर एल 150 आजाद नगर अपार्टमेंट थाना मधु विहार जिला पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी को लेकर रुड़की पहुंची और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है.

पढ़ें-सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल एसटीएफ और गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम ने मिलकर दो साल से लगातार फरार चल रहे मौत का खौफ दिखाकर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किया गया आरोपी दिल्ली का निवासी है, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि 16 जून साल 2022 को सुमन पत्नी स्वर्गीय सतपाल निवासी शेखपुरी रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद पुत्र अलाउद्दीन, जावेद मलिक पुत्र गफ्फार द्वारा मौत का भय दिखाकर उसके साथ धोखाधड़ी कर 40 लाख रुपए हड़प लिए.पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई, इसी के साथ पुलिस द्वारा आरोपी के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई, लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया.

साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के दिशा निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम को आरोपी की तलाश के लिए रवाना किया गया. वहीं पुलिस टीम ने आरोपी तक पहुंचने के लिए क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को मजबूत किया. इसके बाद संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद पुत्र अलाउद्दीन निवासी फ्लैट नंबर एल 150 आजाद नगर अपार्टमेंट थाना मधु विहार जिला पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी को लेकर रुड़की पहुंची और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है.

पढ़ें-सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.