खूंटीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को फिर से भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर एक तरफ भाजपा में उत्साह है तो दूसरी ओर महागठबंधन के नेता राजनीतिक माहौल को भाजपा के खिलाफ बताया है. महागठबंधन के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कालीचरण मुंडा और झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने मोदी की गारंटी को धरातल पर जीरो बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी सिर्फ कागजों में है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को बंद किये जाने को लेकर भी सवाल खड़ा किया है कि आखिर बेघरों को घर की जरूरत के बावजूद पीएम आवास योजना क्यों ठप कर दी गयी.
आदिवासी बहुल खूंटी लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा ने अर्जुन मुंडा को उम्मीदवार बनाया है. अर्जुन मुंडा को टिकट मिलने से खूंटी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं में खासा उत्साह है. खूंटी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि अर्जुन मुंडा भाजपा के कद्दावर नेता हैं और तीन बार मुख्यमंत्री भी रहे हैं. साथ ही केंद्र में दो पदों को संभाल रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि इस क्षेत्र में अर्जुन मुंडा ने जरूरत से ज्यादा विकास के कार्य किए हैं. जिलाध्यक्ष ने दावा किया है कि कोई नहीं कह सकता है कि अर्जुन मुंडा ने कुछ नहीं किया. जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्र में एकलव्य स्कूल का निर्माण कराया, साथ ही खूंटी के लिए बाइपास निर्माण कराने पर पहल की जो जल्द मिलेगा, उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना इससे कुछ होने वाला नहीं है.
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ज्योतिष भगत ने कहा कि अर्जुन मुंडा को टिकट मिलना खूंटी के विकास के लिए एक नई पहल है. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद खूंटी दौरा भले ही कम रहा हो, लेकिन फोन के माध्यम से भी लोगों के बीच जुड़े रहे. दावा है कि पूर्व की चुनाव से ज्यादा इस बार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. भाजपा नेता सह खूंटी प्रमुख छोट राय मुंडा ने कहा कि अर्जुन मुंडा को टिकट मिलने से पूरी खूंटी गौरवान्वित है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुशी की लहर है और निश्चित ही भाजपा जीतेगी.
इधर विपक्षी नेताओं ने कहा कि भाजपा के लिए पहले से तय उम्मीदवार थे, इसलिए उन्हें टिकट मिला और पूर्व में संगठन से थे इसलिए जीत भी हासिल किए थे. लेकिन फील्ड और यहां के आदिवासी मूलवासी तय करेगा कि अर्जुन मुंडा या महागठबंधन. झामुमो जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि झारखंड में राजनीतिक उथल पुथल के बाद हेमंत सोरेन को जेल भेजने का मुद्दा जोरों पर रहेगा. यहां की जनता उनसे पूछेगी कि हेमंत सोरेन को बेकसूर होते हुए भी क्यों जेल भेजा गया. हेमंत सोरेन को जेल भेजने के सवाल का जवाब एनडीए के नेताओं के पास नहीं रहेगा. झामुमो का दावा है कि इस बार महागठबंधन की जीत तय है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्यासी कालीचरण मुंडा ने कहा कि बाजार में सब हवा है और हवा में उड़ जाएंगे. कालीचरण मुंडा ने कहा कि अर्जुन मुंडा ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है और कितने दिन ठगेंगे. कांग्रेस अगर इस बार टिकट देती है तो कालीचरण मुंडा के लिए चुनावी मुद्दा जल, जंगल और जमीन रहेगा.
ये भी पढ़ेंः
लोकसभा चुनाव 2024: खूंटी लोकसभा सीट का सफरनामा, यहां से करिया मुंडा ने लगातार 8 बार दर्ज की जीत