ETV Bharat / state

ट्रैफिक चालान पर चिक-चिक! बीजेपी ने तुष्टिकरण का लगाया आरोप, सत्ताधारी दलों ने कहा- अनर्गल प्रलाप कर रहे भाजपा नेता - BJP ACCUSES APPEASEMENT IN CHALAN

रांची में ट्रैफिक चालान पर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया गै. सत्ताधारी दलों ने इसे खारिज किया.

bjp-accuses-appeasement-over-traffic-challan-in-ranchi
कांग्रेस, बीजेपी व जेएमएम नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

रांची: राजधानी रांची के चौक चौराहों पर लगे कैमरे की मदद से इन दिनों धड़ल्ले से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का चालान और फाइन काटा जा रहा है. अब इस पर राजनीति भी तेज हो गयी है. झारखंड बीजेपी का कहना है कि राजधानी के विशेष इलाकों में चालान काटा जा रहा है, वहीं तुष्टिकरण के तहत कुछ खास इलाकों में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का न कोई चालान काटा जाता है और न ही फाइन किया जाता है.

प्लाजा चौक, डोरंडा, हिंदपीढ़ी में क्यों नहीं कटता चालानः अजय शाह

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि उनके वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीपी सिंह लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि अगर राजधानी में हरमू, भारतमाता चौक, किशोरगंज और अन्य जगहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जाता है तो डोरंडा, प्लाजा चौक, हिंदपीढ़ी, कांटा टोली, कर्बला चौक पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों का चालान क्यों नहीं काटा जाता. भाजपा नेता अजय शाह ने कहा कि दरअसल तुष्टिकरण की वजह से सरकार के इशारे पर पुलिस एरिया देख देखकर चालान काटती है.

ट्रैफिक चालान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप (ईटीवी भारत)

आकाओं को खुश करने के लिए भाजपा नेता कर रहे अनर्गल बातेंः कांग्रेस

रांची की सड़कों पर धड़ल्ले से कट रहे चालान पर भाजपा के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के जो नेता चैंबर में बैठ कर राजनीति करते हैं. वो राजधनी के चौक चौराहों पर लगे कैमरे के पास लाइन लगाकर देखें और रिपोर्ट तैयार करें फिर बताएं कि किसका चालान कटा और किसका नहीं कटा. कांग्रेस नेता ने कहा कि दरअसल अपने आकाओं को खुश करने के लिए बीजेपी नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

नियम कानून तोड़ने वालों को हो रही है दिक्कतः झामुमो

भाजपा नेताओं द्वारा ट्रैफिक नियमों पर तुष्टिकरण का आरोप लगाने पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय के दिए निर्णयों में और ट्रैफिक नियमों में यह प्रावधान है कि जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनको दंडित किया जाए. ऐसे में भाजपा के नेताओं की आदत नियम कानून नहीं मानने की है. इसलिए भाजपा के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहीं भी चालान काटने में भेदभाव नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कौन वसूलेगा जुर्माना का 12 करोड़, किसका कटा चालान, उसे न मैसेज न सूचना!

ट्रैफिक जवानों को मिले नए गॉगल्स, धूप और धूल से सुरक्षित होकर करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल - New goggles to Traffic Police

रांची: राजधानी रांची के चौक चौराहों पर लगे कैमरे की मदद से इन दिनों धड़ल्ले से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का चालान और फाइन काटा जा रहा है. अब इस पर राजनीति भी तेज हो गयी है. झारखंड बीजेपी का कहना है कि राजधानी के विशेष इलाकों में चालान काटा जा रहा है, वहीं तुष्टिकरण के तहत कुछ खास इलाकों में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का न कोई चालान काटा जाता है और न ही फाइन किया जाता है.

प्लाजा चौक, डोरंडा, हिंदपीढ़ी में क्यों नहीं कटता चालानः अजय शाह

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि उनके वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीपी सिंह लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि अगर राजधानी में हरमू, भारतमाता चौक, किशोरगंज और अन्य जगहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जाता है तो डोरंडा, प्लाजा चौक, हिंदपीढ़ी, कांटा टोली, कर्बला चौक पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों का चालान क्यों नहीं काटा जाता. भाजपा नेता अजय शाह ने कहा कि दरअसल तुष्टिकरण की वजह से सरकार के इशारे पर पुलिस एरिया देख देखकर चालान काटती है.

ट्रैफिक चालान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप (ईटीवी भारत)

आकाओं को खुश करने के लिए भाजपा नेता कर रहे अनर्गल बातेंः कांग्रेस

रांची की सड़कों पर धड़ल्ले से कट रहे चालान पर भाजपा के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के जो नेता चैंबर में बैठ कर राजनीति करते हैं. वो राजधनी के चौक चौराहों पर लगे कैमरे के पास लाइन लगाकर देखें और रिपोर्ट तैयार करें फिर बताएं कि किसका चालान कटा और किसका नहीं कटा. कांग्रेस नेता ने कहा कि दरअसल अपने आकाओं को खुश करने के लिए बीजेपी नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

नियम कानून तोड़ने वालों को हो रही है दिक्कतः झामुमो

भाजपा नेताओं द्वारा ट्रैफिक नियमों पर तुष्टिकरण का आरोप लगाने पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय के दिए निर्णयों में और ट्रैफिक नियमों में यह प्रावधान है कि जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनको दंडित किया जाए. ऐसे में भाजपा के नेताओं की आदत नियम कानून नहीं मानने की है. इसलिए भाजपा के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहीं भी चालान काटने में भेदभाव नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कौन वसूलेगा जुर्माना का 12 करोड़, किसका कटा चालान, उसे न मैसेज न सूचना!

ट्रैफिक जवानों को मिले नए गॉगल्स, धूप और धूल से सुरक्षित होकर करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल - New goggles to Traffic Police

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.