जामताड़ा: जिला कांग्रेस कमेटी सहित पार्टी के जिला अध्यक्ष के भाजपा में शामिल होने को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है. अपने ऊपर लगे आरोपों को भी खंडन किया है. इसके साथ ही उन्होंने गोड्डा लोकसभा से अल्पसंख्यक प्रत्याशी देने की मांग की है.
जो नकली लोग थे, वो भाजपा में गये
जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी सहित पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि जो पार्टी में नकली लोग थे वही लोग भाजपा में गए हैं. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जो आदिवासी का पहाड़ तोड़ रहा था, जो शातिर था पकड़ा गया और पहले से ही पार्टी के आला मान से हटाने के मांग कर रहे थे. भनक लगते ही पार्टी छोड़ भाजपा में गए. अपने पर लगाए गये आरोप को सीधे खारिज करते हुए विधायक ने कहा कि जो पार्टी छोड़कर जाता है वह आरोप लगाता ही है.
गोड्डा लोकसभा सीट से अल्पसंख्यक उम्मीदवार की मांग
विधायक इरफान अंसारी ने लोकसभा चुनाव में संथाल परगना से तीनों लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि तीनों लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन की जीत होगी. गोड्डा लोकसभा सीट पर कौन उम्मीदवार इंडिया गठबंधन का होगा इसकी फिलहाल घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा लोकसभा सीट से अपने और अपने पिता या फिर अन्य अल्पसंख्यक उम्मीदवार की दावेदारी ठोकी. विधायक का कहना था गोड्डा लोकसभा का इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी कौन होगा यह आलाकमान तय करेगा लेकिन अल्पसंख्यक का हक बनता है और एक सीट देना ही चाहिए. विधायक ने कहा कि अल्पसंख्यक का एक भी प्रत्याशी नहीं बनेगा तो भाजपा जीत जाएगी. उसको सम्मान मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः