ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता BJP में शामिल, वित्त मंत्री बोले- नाम समाजवादी है, लेकिन है सब परिवार के लिए - Statement on Samajwadi Party

यूपी के जिला शाहजहांपुर में जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता (Finance Minister in Shahjahanpur) हुई. इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने समाजवादी पार्टी में जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 8:00 PM IST

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंंगलवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी को परिवारवादी कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को शाहजहांपुर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम के मद्देनजर भाजपा ने मंगलवार को जिला कार्यालय में एक प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता को प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संबोधित किया.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह और जलालाबाद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनेद्र गुप्ता अपने 11 सभासदों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. सपा के प्रदेश सचिव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की. इस अवसर पर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी उपस्थित रहे.

वित्त मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है, जिसमें केवल अपने परिवार का डेवलपमेंट किया जा रहा है. वह सबसे बड़े परिवारवादी हैं. अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा न होने पर वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें अपना हश्र पता है, इसीलिए अभी तक कोई भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

सुरेश खन्ना ने दावा किया कि प्रदेश की सभी 80 की 80 सीट एनडीए गठबंधन जीतेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि एक तरफ वह परिवारवादी और एक तरफ मोदी का परिवार पूरा देश. पूरे देश को उन्होंने अपना परिवार बनाया और उनका निजी एजेंडा कोई नहीं है. जनता इसी बेस पर उन्हें चुनती है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे कुनबे को बढ़ा देंगे. खुद वह हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है, जिन परिस्थितियों में सूरत का प्रत्याशी जीता है वह सारी मीडिया को मालूम है और यह हमारे लिए शुभ संकेत है कि लोकसभा जैसे महत्वपूर्ण चुनाव में निर्विरोध जीतना यह अपने आप में बड़ी बात है.

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा- राहुल गांधी का बयान शर्मनाक, स्वामी प्रसाद मौर्य किसी का भला नहीं कर सकते

यह भी पढ़ें : मायावती का बड़ा वादा, बोलीं- सत्ता में आए तो मेरठ में बनेगी हाईकोर्ट की बेंच, पश्चिमी यूपी बनेगा अलग राज्य - Mayawati Public Meeting In Meerut

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंंगलवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी को परिवारवादी कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को शाहजहांपुर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम के मद्देनजर भाजपा ने मंगलवार को जिला कार्यालय में एक प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता को प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संबोधित किया.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह और जलालाबाद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनेद्र गुप्ता अपने 11 सभासदों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. सपा के प्रदेश सचिव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की. इस अवसर पर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी उपस्थित रहे.

वित्त मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है, जिसमें केवल अपने परिवार का डेवलपमेंट किया जा रहा है. वह सबसे बड़े परिवारवादी हैं. अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा न होने पर वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें अपना हश्र पता है, इसीलिए अभी तक कोई भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

सुरेश खन्ना ने दावा किया कि प्रदेश की सभी 80 की 80 सीट एनडीए गठबंधन जीतेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि एक तरफ वह परिवारवादी और एक तरफ मोदी का परिवार पूरा देश. पूरे देश को उन्होंने अपना परिवार बनाया और उनका निजी एजेंडा कोई नहीं है. जनता इसी बेस पर उन्हें चुनती है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे कुनबे को बढ़ा देंगे. खुद वह हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है, जिन परिस्थितियों में सूरत का प्रत्याशी जीता है वह सारी मीडिया को मालूम है और यह हमारे लिए शुभ संकेत है कि लोकसभा जैसे महत्वपूर्ण चुनाव में निर्विरोध जीतना यह अपने आप में बड़ी बात है.

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा- राहुल गांधी का बयान शर्मनाक, स्वामी प्रसाद मौर्य किसी का भला नहीं कर सकते

यह भी पढ़ें : मायावती का बड़ा वादा, बोलीं- सत्ता में आए तो मेरठ में बनेगी हाईकोर्ट की बेंच, पश्चिमी यूपी बनेगा अलग राज्य - Mayawati Public Meeting In Meerut

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.