गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अपने एक दिवसीय दौरे पर पेण्ड्रा पहुंचीं. किरणमयी नायक ने मानसिक रूप से दिव्यांग महिला की जमीन खरीद बिक्री के एक मामले की सुनवाई की. सुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जमीन की रजिस्ट्री करने वाले अफसर को नोटिस जारी किया. नायक ने दोनों को नोटिस जारी कर अगली पेशी में रायपुर बुलाया है.
जमीन के मामले में नोटिस जारी कर रायपुर बुलाया: राज्य महिला आयोग में दर्ज हुई शिकायत पर सुनवाई करते हुए जमीन की खरीद बिक्री के मामले में दो अफसरों को तलब किया है. सुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और जमीन की रजिस्ट्री करने वाले अफसर को नोटिस जारी किया है. राज्य महिला आयोग ने दोनों अफसरों को अगली पेशी में रायपुर तलब किया है. जिला उपकोषालयअधिकारी की शिकायत पर दस्तावेजों के साथ रायपुर महिला आयोग में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
स्वाति मालीवाल पर बोलीं किरणमयी नायक: पत्रकारों से बात करते हुए किरणमयी नायक ने स्वाति मालीवाल के मामले में हाई कोर्ट की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि ''वैसे तो हमें हाई कोर्ट के मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए. पर पूरे मामले में एक बात जो मुझे खटकती है वो ये कि चार दिन बाद शिकायत दर्ज क्यों हुई. वो भी महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. चार दिन बाद FIR दर्ज होना मेरे हिसाब से वही चीज ऑब्जेक्शनेबल है. यदि मेरे साथ आज दुर्व्यवहार किया है तो मैं चार दिन बाद शिकायत क्यों करूंगी. यदि मैं महिला आयोग की अध्यक्ष होकर अपने लिए कार्रवाई नहीं कर सकती तो दूसरी महिलाओं के लिए कार्रवाई की बात कैसे कहूंगी. मुझे यह पूरा मामला कहीं न कहीं राजनीतिक प्रेरित लग रहा है.''