देहरादून: राज्य सरकार बड़े पैमाने पर प्रदेश में व दूसरे राज्यों में अतिथि गृह बनाने जा रही है. इस बात की जानकारी राज्य संपति विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने दी है. उन्होंने बताया मुख्यमंत्री के निर्देश पर आवश्यकता अनुसार कई स्थानों पर राज्य अतिथि गृह का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कुमाऊं में 6 गेस्ट हाउस बनने जा रहे हैं. साथ ही वृंदावन में भी गेस्ट हाउस की डीपीआर तैयार की जा रही है.
राज्य संपति विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया चंपावत, रुद्रपुर में गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है. टनकपुर और अयोध्या की डीपीआर बन चुकी है. पिथौरागढ़ में बनाए जा रहे अतिथि ग्रह की डीपीआर भी शासन को प्राप्त हो चुकी है. वहीं, बागेश्वर में अतिथि गृह के लिए भूमिका चयन हो गया है. रुद्रप्रयाग में जमीन की तलाश की जा रही है.
अयोध्या में बनने जा रहे राज्य अतिथि गृह को लेकर सचिव राज्य संपत्ति विभाग ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जमीन परचेस कर ली है. जिसकी सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है. अयोध्या में बनने जा रहे अतिथि गृह में 5 से 6 थीम पर मंथन चल रहा है. इस पर निर्णय लिया जाना अभी बाकी है. बता दें अभी तक दूसरे प्रदेशों में केवल तीन स्थानों पर ही राज्य अतिथि गृह हैं. जिसमें दिल्ली, लखनऊ व हाल ही में मुंबई में अतिथि गृह का निर्माण किया गया है. अब अयोध्या में राज्य अतिथि गृह बनाया जा रहा है.