लोहरदगा: जिला में सड़क दुर्घटना में घायल फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई है. फुटबॉल खिलाड़ी को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे के बाद स्टेट लेवल के फुटबॉल खिलाड़ी को गंभीर चोटें आई थीं. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से फुटबॉल खिलाड़ी को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान फुटबाल खिलाड़ी की मौत हो गई. इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
अज्ञात कार ने मारी थी टक्कर
लोहरदगा में सदर थाना क्षेत्र के रघु टोली के पास एक अज्ञात कार ने फुटबॉल प्लेयर व 11वीं की छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया था. डोंगटोली निवासी जगदेव उरांव की पुत्री मोनिका बाड़ा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मोनिका को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा गया. इलाज के दौरान मोनिका की मौत हो गई. मोनिका स्टेट अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता सहित सीबीएसई ईस्ट जोन में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. मोनिका प्रतिभा केंद्र द्वारा संचालित फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु खिलाड़ी भी थीं.
मोनिका के निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. विभिन्न खेल संगठन और खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया है. इस घटना से परिवार समेत आस-पास के लोग हैरान हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस कार की तलाश कर रही है. सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि कार के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- हादसा या हत्या! बिहार के युवक की नेशनल हाइवे पर संदिग्ध हालत में मौत - Road Accident in Palamu