बाड़मेर: प्रदेश स्तरीय अंडर 14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मा इस बार बाड़मेर को मिला है. इस आयोजन की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी बाड़मेर की फ्यूचर लिंक स्कूल कों सौंपी गई है. विद्यालय के डॉ मुकेश राठी ने बताया कि 26 सितंबर से बाड़मेर में राज्य स्तरीय अंडर 14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज होगा.
विद्यालय की ओर से इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तमाम तरह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. खिलाड़ियों के रहने खाने से लेकर उनके रुकने तक की व्यवस्थाएं की जा चुकी है.
प्रदेश की इतनी टीमें लेंगी भाग : उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में लड़के और लड़कियों की 110 टीमें शामिल होगी. प्रदेश पर से 1320 खिलाड़ी और 300 दल प्रभारी भाग लेंगे. इसके अलावा 300 सरकारी कार्मिक और 80 विद्यालय का स्टाफ व्यवस्थाएं संभालेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान भी लगाए गए हैं. बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. ऐसी व्यवस्थाएं हमारे विद्यालय की ओर से की गई है.
विभिन्न खेल मैदानों में प्रतिदिन इतने होंगे में मैच : विद्यालय के डायरेक्टर राजकुमार राठी ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 26 सितंबर को होगा. उदृघाटन समारोह के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत होंगे. प्रतियोगिताओं का आयोजन बाड़मेर के हाई स्कूल मैदान, पुलिस लाइन, आदर्श स्टेडियम सहित विभिन्न खेल मैदानों होगा. प्रतिदिन 30-35 मैच खेले जाएंगे. दो अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का समापन होगा.