जयपुर : उदयपुर में आदमखोर तेंदुए के लगातार बढ़ते हमलों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयानजारी कर कहा कि भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता, अनदेखी और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है. उदयपुर में दहशत का पर्याय बन चुका आदमखोर तेंदुआ एक महीने में 9 लोगों की जान ले चुका है. इलाके के 20 गांवों में डर और दहशत का माहौल है, लेकिन सरकार ने न तो तेंदुआ पकड़ने के लिए कोई सार्थक योजना बनाई और न ही सरकार की जंगली जानवरों के हमले में मौत को लेकर कोई नीति है. अलग-अलग मामलों में अलग-अलग मुआवजा दिया गया है.
मृतकों को सामान मुआवजा नहीं : डोटासरा ने कहा कि 5 साल पहले करौली के सपोटरा में टाइगर टी-104 ने एक युवक की जान ले ली थी, तब सरकार ने 5 लाख रुपए मुआवजा और विधवा पेंशन के साथ ही पालनहार योजना का लाभ दिया था. वहीं, 2023 में सवाई माधोपुर में बाघ के हमले में मारे गए मृतक के परिवार को 18 लाख रुपए बतौर मुआवजा देने पर सहमति बनी थी.
भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता, अनदेखी और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 4, 2024
उदयपुर में दहशत का पर्याय बन चुका आदमखोर तेंदुआ एक महीने में 9 लोगों की जान ले चुका है।
इलाके के 20 गांवों में डर और दहशत का माहौल है लेकिन सरकार ने न तो तेंदुआ पकड़ने के लिए कोई सार्थक योजना…
इसे भी पढ़ें - इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम पहुंची उदयपुर, शूट के लिए स्पेशल ऑपरेशन - Panther Terror
केंद्रीय वनमंत्री नहीं ले रहे सुध : डोटासरा ने कहा कि उदयपुर में लेपर्ड के हमले में कई जिंदगियां जा चुकी हैं, लेकिन भाजपा सरकार की ओर से न तो उचित मुआवजा दिया गया और न ही मुआवजे को लेकर एक समान नीति बनाई गई. साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए भी कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ है. ऐसे में एक ओर लोगों की जिंदगी दहशत में है तो दूसरी ओर नीति बनाने वाले गफलत में हैं. इससे भी ज्यादा शर्मनाक ये है कि केंद्र में बैठे वनमंत्री राजस्थान से हैं फिर भी कोई सुध लेने वाला नहीं है.