बालोद: जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म बना हुआ है. यहां जब एक समय में दो ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन आई तो यात्रियों में भगदड़ मच गई. घटना गुरुवार शाम की है. ताड़ोकी से रायपुर जा रही यात्री ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 में व दुर्ग से आ रही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक समय पर पहुंच गई. दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म ना होने की वजह से यात्रियों को भाग दौड़ कर ट्रैक पार करते हुए जान जोखिम में डालकर दूसरे ट्रैक तक जाना पड़ा.
दूसरे ट्रैक में आई ट्रेन चढ़ने में लोगों को हुई परेशानी: बता दें कि दोनों ट्रेन अक्सर कुछ समय के अंतराल में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही पहुंचती थी लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण एक साथ पहुंच गई. जिसके कारण प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन चढ़ने के लिए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसका सबसे बड़ा कारण है दूसरी तरफ प्लेटफार्म का ना होना और ओवरब्रिज ना होना कुछ लोग तो ट्रेन तक पहुंच भी नहीं पाए, कहा जा सकता है कि एक बड़ा हादसा टल गया.
बुजुर्गों को हुई समस्या: बालोद रेलवे स्टेशन में एक समय में दो ट्रैक पर ट्रेन आने से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना बुजुर्गों को करना पड़ा.कई महिलाएं भी छोटे छोटे बच्चों के साथ थी, उन्हें भी काफी मशक्कत उठानी पड़ी.
प्लेटफॉर्म नंबर 2 बनाने की मांग: रेल यात्रियों व ट्रेन से यात्रा कर रहे चेंबर ऑफ कॉमर्स के बालोद अध्यक्ष राजू पटेल ने रेलवे से जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि "रेलवे या तो ट्रेन समय पर चलाए या फिर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर जाने की सुविधा दें, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े."