धमतरी: धमतरी जिले के एक टॉकीज में रविवार को फिल्मों की तरह डिशूम-डिशूम हो गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, शहर के देवश्री टॉकीज में छत्तीसगढ़ी मूवी लगी हुई है. रथ यात्रा पर्व के कारण काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. अचानक भीड़ के बीच मारपीट होने लगी और चाकूबाजी जैसे घटना हो गई. इस घटना में दो युवक घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी के देवश्री टॉकीज का है. यहां रथयात्रा के कारण रविवार को काफी भीड़ थी. भीड़ के बावजूद दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दो भाई चाकू बाजी से घायल हो गए. इनमें से एक गंभीर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक देवश्री टॉकीज में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगी हुई है, जिसे देखने के लिए रोजाना भीड़ लग रही है. रथ यात्रा होने की वजह से और भीड़ थी. इसी बीच दोपहर को कुछ लोगों के बीच अचानक मारपीट शुरू हो गई.
देवश्री टॉकीज में मारपीट हुई. इसके बाद धारदार हथियार से दो लोगों को चोट आई है. वीडियो फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश की जा रही है. -राजेश मरई, टीआई, कोतवाली थाना
एक घायल की हालत गंभीर: मारपीट में दो भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. दोनों को घायल अवस्था में रक्तदान एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि एक की हालत गंभीर है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है. इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दो पक्षों में मारपीट हो रही है. बता दें इन दिनों धमतरी जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. चाकूबाजी और चोरी जैसे वारदात होने लगे है. इस बीच जिले की पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे है.