ETV Bharat / state

बेगमपुरा एक्सप्रेस में चाकूबाजी, एक व्यक्ति की मौत, सुल्तानपुर जंक्शन पर GRP ने घेरकर आरोपियों को पकड़ा - STABBING IN BEGUMPURA EXPRESS

अमेठी के निहालगढ़ स्टेशन के पास जनरल कोच में सीट को लेकर चले चाकू. घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती.

बेगमपुरा एक्सप्रेस में चाकूबाजी
बेगमपुरा एक्सप्रेस में चाकूबाजी. (प्रतीकात्मक फोटो) (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 5:14 PM IST

सुल्तानपुर : जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में गुरुवार को अमेठी में चाकूबाजी हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. जीआरपी ने चार हत्यारोपियों को ट्रेन से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गौतमपुर के निवासी हैं. राजकीय रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल, चाकूबाजी की जानकारी मिलने पर जीआरपी सतर्क हो गई थी और ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया.

बताते हैं कि चाकूबाजी अमेठी के निहालगढ़ स्टेशन के निकट जनरल कोच में हुई. यहां सीट को लेकर मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच चाकूबाजी में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना पर जीआरपी सुल्तानपुर जंक्शन पर सतर्क हो गई. फोर्स मौके पर भेजी गई. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही घेर लिया गया. इसके बाद जनरल कोच में पुलिस दाखिल हुई. चाकूबाजी में तौहीद निवासी मदकीयन का पुरवा‌ रानीगंज, जगदीशपुर की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया. चाकूबाजी में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन निवासी गौतमपुर, लंभुआ, सुल्तानपुर शामिल हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लगी है.

सोनभद्र में युवकों ने पुजारी को मारा चाकू: सड़क दुर्घटना के बाद रॉबर्ट्सगंज के पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. पुजारी लक्ष्मण दुबे पर बाइक सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. उन्हें स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना के बाद भाग रहे हमलावरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 9 बजे पुजारी लक्ष्मण दुबे मन्दिर की ओर जा रहे थे. वहीं ऊपर की तरफ से दो अन्य लोग मोटरसाइकिल सवार होकर आ रहे थे. पुजारी और मोटरसाइकिल सवारों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने के बाद ये लोग गिर गए. आरोप है कि बाइक सवार श्याम सुंदर पांडेय और अभिषेक पांडेय ने पुजारी पर चाकू से वार किया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में विजिलेंस ने PWD के जेई को 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, सुल्तानपुर में रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार

सुल्तानपुर : जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में गुरुवार को अमेठी में चाकूबाजी हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. जीआरपी ने चार हत्यारोपियों को ट्रेन से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गौतमपुर के निवासी हैं. राजकीय रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल, चाकूबाजी की जानकारी मिलने पर जीआरपी सतर्क हो गई थी और ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया.

बताते हैं कि चाकूबाजी अमेठी के निहालगढ़ स्टेशन के निकट जनरल कोच में हुई. यहां सीट को लेकर मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच चाकूबाजी में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना पर जीआरपी सुल्तानपुर जंक्शन पर सतर्क हो गई. फोर्स मौके पर भेजी गई. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही घेर लिया गया. इसके बाद जनरल कोच में पुलिस दाखिल हुई. चाकूबाजी में तौहीद निवासी मदकीयन का पुरवा‌ रानीगंज, जगदीशपुर की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया. चाकूबाजी में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन निवासी गौतमपुर, लंभुआ, सुल्तानपुर शामिल हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लगी है.

सोनभद्र में युवकों ने पुजारी को मारा चाकू: सड़क दुर्घटना के बाद रॉबर्ट्सगंज के पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. पुजारी लक्ष्मण दुबे पर बाइक सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. उन्हें स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना के बाद भाग रहे हमलावरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 9 बजे पुजारी लक्ष्मण दुबे मन्दिर की ओर जा रहे थे. वहीं ऊपर की तरफ से दो अन्य लोग मोटरसाइकिल सवार होकर आ रहे थे. पुजारी और मोटरसाइकिल सवारों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने के बाद ये लोग गिर गए. आरोप है कि बाइक सवार श्याम सुंदर पांडेय और अभिषेक पांडेय ने पुजारी पर चाकू से वार किया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में विजिलेंस ने PWD के जेई को 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, सुल्तानपुर में रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार

Last Updated : Dec 5, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.