ETV Bharat / state

धनबाद में हुई पुलिस की क्राइम मीटिंग, एसएसपी ने कहा- गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एटीएस के साथ मिलकर होगी कार्रवाई - DHANBAD POLICE MEETING

धनबाद पुलिस की क्राइम मीटिंग हुई. इस दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

Dhanbad police crime meeting
धनबाद पुलिस की बैठक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

धनबाद: जिला पुलिस की शनिवार को हुई क्राइम मीटिंग में गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके गुर्गों द्वारा बढ़ते अपराध का मुद्दा छाया रहा. एसएसपी ने दोनों के बीच हुई गोलीबारी के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया. डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में भी एसएसपी काफी गंभीर दिखे.

क्राइम मीटिंग के बाद धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने मीडिया से बात करते हुए हाल में घटित आपराधिक घटनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाल ही में हीरापुर के व्यवसायी अमन साव का शव बरवाअड्डा में मिला था, जिसे गोली लगी थी. इस संबंध में पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर मामले के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी देते धनबाद एसएसपी (ईटीवी भारत)

वहीं शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक अन्य व्यवसायी चेतन महतो पर भी गोली चलाकर उसे घायल कर दिया, इस संबंध में परिजनों द्वारा दर्ज लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद संगठित अपराध में वृद्धि हुई है, साथ ही साइबर अपराध में भी वृद्धि हुई है, ऐसे में आज की बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लंबित मामले का जल्द से जल्द निष्पादन करने को भी कहा गया है.

वहीं एक बार फिर जिले में मोस्ट वांटेड अपराधी प्रिंस खान की बढ़ती गतिविधियों पर एसएसपी ने कहा कि आज प्रिंस खान एक ब्रांड बन चुका है. कुछ जगहों पर वाकई प्रिंस खान द्वारा धमकियां दी गई हैं. डॉक्टरों को भी धमकाया गया है. डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में शिकायत भी की है, इस संबंध में एटीएस और स्पेशल ब्रांच के साथ बैठक भी हुई है. पुलिस को कुछ फोन नंबर मिले हैं. जिसकी जांच के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें जल्द ही पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक रवाना होने वाली हैं. इसके बाद जिस तरह के साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं धनबाद में जीटी रोड पर लगातार बढ़ रही तस्करी के मामलों को लेकर पुलिस पीसीआर वैन को भी अलर्ट कर सतर्कता बढ़ा रही है. एसएसपी ने बताया कि देश की सबसे बड़ी सड़कों में से एक धनबाद जीटी रोड पर आए दिन तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. पिछले दिनों मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की बड़ी खेप और मवेशियों से लदे वाहन पकड़े गए थे. अब गांजा तस्करी की भी सूचना मिल रही है. इस पर भी पुलिस की कार्रवाई जारी है. साथ ही उन्होंने परंपरागत पुलिसिंग, प्रतिनियुक्ति, जमीनी स्तर पर गश्त बढ़ाने और नए साल को लेकर टाइगर फोर्स को और सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि वायरलेस बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है. वायरलेस सेट उपलब्ध होते ही धनबाद पुलिस और सक्रिय हो जाएगी. इसकी मदद से अपराध होते ही 10 से 20 किलोमीटर के इलाके को तुरंत सील कर कार्रवाई कर सकेंगे.

साथ ही उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल निष्पादन के लिए रक्षक एप लाया जा रहा है. जिसके लिए धनबाद में अलग-अलग जगहों पर 10 हजार क्यूआर कोड स्टीकर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि वे घटना के समय तुरंत 112 डायल करें, ताकि पीड़ित को तत्काल मदद मिल सके.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

धनबाद पुलिस ने किया बबला खान गोलीकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने किया 13 लूटकांड का खुलासा, लाल वारंटी दानिश समेत तीन गिरफ्तार

धनबाद: जिला पुलिस की शनिवार को हुई क्राइम मीटिंग में गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके गुर्गों द्वारा बढ़ते अपराध का मुद्दा छाया रहा. एसएसपी ने दोनों के बीच हुई गोलीबारी के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया. डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में भी एसएसपी काफी गंभीर दिखे.

क्राइम मीटिंग के बाद धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने मीडिया से बात करते हुए हाल में घटित आपराधिक घटनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाल ही में हीरापुर के व्यवसायी अमन साव का शव बरवाअड्डा में मिला था, जिसे गोली लगी थी. इस संबंध में पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर मामले के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी देते धनबाद एसएसपी (ईटीवी भारत)

वहीं शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक अन्य व्यवसायी चेतन महतो पर भी गोली चलाकर उसे घायल कर दिया, इस संबंध में परिजनों द्वारा दर्ज लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद संगठित अपराध में वृद्धि हुई है, साथ ही साइबर अपराध में भी वृद्धि हुई है, ऐसे में आज की बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लंबित मामले का जल्द से जल्द निष्पादन करने को भी कहा गया है.

वहीं एक बार फिर जिले में मोस्ट वांटेड अपराधी प्रिंस खान की बढ़ती गतिविधियों पर एसएसपी ने कहा कि आज प्रिंस खान एक ब्रांड बन चुका है. कुछ जगहों पर वाकई प्रिंस खान द्वारा धमकियां दी गई हैं. डॉक्टरों को भी धमकाया गया है. डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में शिकायत भी की है, इस संबंध में एटीएस और स्पेशल ब्रांच के साथ बैठक भी हुई है. पुलिस को कुछ फोन नंबर मिले हैं. जिसकी जांच के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें जल्द ही पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक रवाना होने वाली हैं. इसके बाद जिस तरह के साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं धनबाद में जीटी रोड पर लगातार बढ़ रही तस्करी के मामलों को लेकर पुलिस पीसीआर वैन को भी अलर्ट कर सतर्कता बढ़ा रही है. एसएसपी ने बताया कि देश की सबसे बड़ी सड़कों में से एक धनबाद जीटी रोड पर आए दिन तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. पिछले दिनों मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की बड़ी खेप और मवेशियों से लदे वाहन पकड़े गए थे. अब गांजा तस्करी की भी सूचना मिल रही है. इस पर भी पुलिस की कार्रवाई जारी है. साथ ही उन्होंने परंपरागत पुलिसिंग, प्रतिनियुक्ति, जमीनी स्तर पर गश्त बढ़ाने और नए साल को लेकर टाइगर फोर्स को और सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि वायरलेस बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है. वायरलेस सेट उपलब्ध होते ही धनबाद पुलिस और सक्रिय हो जाएगी. इसकी मदद से अपराध होते ही 10 से 20 किलोमीटर के इलाके को तुरंत सील कर कार्रवाई कर सकेंगे.

साथ ही उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल निष्पादन के लिए रक्षक एप लाया जा रहा है. जिसके लिए धनबाद में अलग-अलग जगहों पर 10 हजार क्यूआर कोड स्टीकर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि वे घटना के समय तुरंत 112 डायल करें, ताकि पीड़ित को तत्काल मदद मिल सके.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

धनबाद पुलिस ने किया बबला खान गोलीकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने किया 13 लूटकांड का खुलासा, लाल वारंटी दानिश समेत तीन गिरफ्तार

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.