रांचीः राजधानी रांची में स्थित ज्वेलर्स प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर और पुख्ता बनाने के लिए रविवार को रांची एससपी ने जेवर दुकानदारों से गहन मंथन किया. जेवर दुकानदारों के साथ बैठकर रांची एसएसपी ने कारोबारी के लिए राजधानी में भय मुक्त वातावरण कैसे बनाया जाए, इसकी रणनीति तैयार की.
जेवर दुकानदारों ने दिए सुझाव
रविवार को रांची के सभी ज्वेलर्स प्रतिष्ठानों के मालिक और प्रतिनिधियों के साथ रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में हाल के दिनों में जो घटनाएं घटी हैं, उसे लेकर भी चर्चा की गई. भविष्य में जेवर दुकानों में लूट की घटना को अपराधी अंजाम न दे पाए. इसे लेकर ज्वेलर्स प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने सीनियर एसपी को कई सुझाव दिए.
वहीं दूसरी तरफ रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया जेवर दुकान को निशाना बनाने वाले अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिन पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है. जेवर कारोबारी से भी यह कहा गया है कि वह किसी संदिग्ध व्यक्ति को अगर अपने प्रतिष्ठान के आसपास लगातार देख रहे हैं तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
सीसीटीवी और अलार्म जरूर लगाएं
इस बैठक के दौरान रांची के सीनियर एसपी ने सभी जेवर दुकानदारों से यह अपील की है कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठानों में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं. केवल दुकान के अंदर ही कमरे ना लगे बल्कि आसपास भी कैमरे लगाए ताकि अगर कोई संदिग्ध दिखे तो उसकी पहचान की जा सके. वहीं जेवर दुकानदारों को अपने दुकान में अलार्म सिस्टम जरूर लगाना चाहिए यह काफी सस्ता होता है जिसे हर दुकानदार खरीद सकता है. घटना के समय कोई ना कोई कर्मचारी मौका देखकर अलार्म को बजा सकता है. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो सकती है.
जेवर खरीदने में बरतें सावधानी
जेवर दुकानदारों के साथ हुई मीटिंग में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चोरी के गहनों को लेकर भी बड़े ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं. हाल के दिनों में एक दर्जन से ज्यादा जेवर दुकान में काम करने वाले या फिर जेवर दुकानदार चोरी के गहने खरीदने के आरोप में जेल भेजे गए हैं. जेवर दुकानदारों को एसएसपी ने साफ-साफ शब्दों में यह निर्देश दिया है कि वह किसी भी कीमत पर बिना उचित पहचान के कोई भी गहने नहीं खरीदें. गनहों की खरीद और बिक्री के लिए जो एसओपी बनाया गया है उसी के अनुसार इसकी खरीद बिक्री करें.
इसे अलावा एसएसपी ने दुकान मालिकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई गहना बेचने के लिए आए तो उसे भुगतान कैश में कभी न करें. बिक्री कर्ता को भुगतान के लिए बैंक चेक या फिर ऑनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल करें, जिससे बिक्री कर्ता की जानकारी मिल सके. इन नियमों का उल्लंघन करने वाले जेवर कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रांची के डीपी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को सफलता, चार लुटेरे गिरफ्तार - DP Jewelers robbery Case
इसे भी पढ़ें- जेवर दुकान में हुई लूट के विरोध में सड़क पर उतरे ज्वेलर्स, पुलिस को दिया दो दिनों का अल्टीमेटम - Robbery in jewellery shop