जमुई: बिहार के जमुई में एक बार फिर नक्सलियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश की है. जहां समय रहते नक्सिल्यों के मशूबों को भांप लिया गया और उनके प्लैन पर पानी फेर दिया गया. इसी कड़ी में एसएसबी की 16वीं बटालियन द्वारा आईईडी बरामद किया गया, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया.
आईईडी के लिए चलाया गया सर्च अभियान: 16वीं बटालियन एसएसबी जमुई के कमांडेंट मनीष कुमार के दिशा-निर्देश पर, कंपनी कमांडर अभिनव तोमर के नेतृत्व में सशत्र सीमा बल और चरका पत्थर थाना के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार की संयुक्त टीम बनाई गई. टीम ने एरिया डोमिनेशन/सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बताया जा रहा है कि बटालियन को खुफिया जानकारी मिली थी.
इस गांव के पास मिला इलेक्ट्रिक तार: अभियान के दौरान पनिचुआ गांव के पास सड़क पर कुछ संदिग्ध इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिए. डीएसएमडी और अन्य बॉम्ब पहचानने वाली इक्विपमेंट्स और स्वान दस्ता की मदद से विस्तृत तलाशी ली गई. जिसके तहत सड़क के नीचे आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने की संभावना पाई गई. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए, एएसपी अभियान जमुई और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. बम निरोधक और विस्फोटक दस्ते को भी बुलाया गया.
![IED Defused In Jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2024/22464132_jamui.jpg)
आईईडी किया गया निष्क्रिय: सीआरपीएफ के 215 बटालियन की बीडीडीएस टीम के पहुंचने के बाद आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने की प्रक्रिया की गई. इस दौरान जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई थी और इलाके में सुरक्षा कड़ी रखी गई. बता दें कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने बारूद बिछाया था, जिसे समय रहते सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया.
पढ़ें-गया में TPC का पूर्व नक्सली कमांडर गिरफ्तार, राइफल-कट्टा और 28 कारतूस बरामद - Manoj Yadav Arrested In Gaya