ETV Bharat / state

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए बिछाया था IED, SSB के जवानों ने नापाक इरादे को किया नाकाम - SSB Defused IED In Jamui

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 2:13 PM IST

IED Defused In Jamui: जमुई नक्सलियों के नापाक इरादे को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने सड़क पर आईईडी बिछाया था, जिसे समय रहते एसएसबी के जवानों ने निष्क्रिय कर दिया. यहां जानें कैसे लगा आईईडी का पता.

IED Defused In Jamui
जमुई में आईईडी निष्क्रिय (ETV Bharat)
जमुई में आईईडी निष्क्रिय (ETV Bharat)

जमुई: बिहार के जमुई में एक बार फिर नक्सलियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश की है. जहां समय रहते नक्सिल्यों के मशूबों को भांप लिया गया और उनके प्लैन पर पानी फेर दिया गया. इसी कड़ी में एसएसबी की 16वीं बटालियन द्वारा आईईडी बरामद किया गया, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया.

आईईडी के लिए चलाया गया सर्च अभियान: 16वीं बटालियन एसएसबी जमुई के कमांडेंट मनीष कुमार के दिशा-निर्देश पर, कंपनी कमांडर अभिनव तोमर के नेतृत्व में सशत्र सीमा बल और चरका पत्थर थाना के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार की संयुक्त टीम बनाई गई. टीम ने एरिया डोमिनेशन/सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बताया जा रहा है कि बटालियन को खुफिया जानकारी मिली थी.

इस गांव के पास मिला इलेक्ट्रिक तार: अभियान के दौरान पनिचुआ गांव के पास सड़क पर कुछ संदिग्ध इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिए. डीएसएमडी और अन्य बॉम्ब पहचानने वाली इक्विपमेंट्स और स्वान दस्ता की मदद से विस्तृत तलाशी ली गई. जिसके तहत सड़क के नीचे आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने की संभावना पाई गई. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए, एएसपी अभियान जमुई और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. बम निरोधक और विस्फोटक दस्ते को भी बुलाया गया.

IED Defused In Jamui
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए बिछाया IED (ETV Bharat)

आईईडी किया गया निष्क्रिय: सीआरपीएफ के 215 बटालियन की बीडीडीएस टीम के पहुंचने के बाद आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने की प्रक्रिया की गई. इस दौरान जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई थी और इलाके में सुरक्षा कड़ी रखी गई. बता दें कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने बारूद बिछाया था, जिसे समय रहते सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया.

पढ़ें-गया में TPC का पूर्व नक्सली कमांडर गिरफ्तार, राइफल-कट्टा और 28 कारतूस बरामद - Manoj Yadav Arrested In Gaya

जमुई में आईईडी निष्क्रिय (ETV Bharat)

जमुई: बिहार के जमुई में एक बार फिर नक्सलियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश की है. जहां समय रहते नक्सिल्यों के मशूबों को भांप लिया गया और उनके प्लैन पर पानी फेर दिया गया. इसी कड़ी में एसएसबी की 16वीं बटालियन द्वारा आईईडी बरामद किया गया, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया.

आईईडी के लिए चलाया गया सर्च अभियान: 16वीं बटालियन एसएसबी जमुई के कमांडेंट मनीष कुमार के दिशा-निर्देश पर, कंपनी कमांडर अभिनव तोमर के नेतृत्व में सशत्र सीमा बल और चरका पत्थर थाना के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार की संयुक्त टीम बनाई गई. टीम ने एरिया डोमिनेशन/सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बताया जा रहा है कि बटालियन को खुफिया जानकारी मिली थी.

इस गांव के पास मिला इलेक्ट्रिक तार: अभियान के दौरान पनिचुआ गांव के पास सड़क पर कुछ संदिग्ध इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिए. डीएसएमडी और अन्य बॉम्ब पहचानने वाली इक्विपमेंट्स और स्वान दस्ता की मदद से विस्तृत तलाशी ली गई. जिसके तहत सड़क के नीचे आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने की संभावना पाई गई. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए, एएसपी अभियान जमुई और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. बम निरोधक और विस्फोटक दस्ते को भी बुलाया गया.

IED Defused In Jamui
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए बिछाया IED (ETV Bharat)

आईईडी किया गया निष्क्रिय: सीआरपीएफ के 215 बटालियन की बीडीडीएस टीम के पहुंचने के बाद आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने की प्रक्रिया की गई. इस दौरान जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई थी और इलाके में सुरक्षा कड़ी रखी गई. बता दें कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने बारूद बिछाया था, जिसे समय रहते सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया.

पढ़ें-गया में TPC का पूर्व नक्सली कमांडर गिरफ्तार, राइफल-कट्टा और 28 कारतूस बरामद - Manoj Yadav Arrested In Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.