ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन 71 दिन जयपुर नहीं जाएगी, रींगस से बदल जाएगा इस ट्रेन का रूट - trains route changed for jaipur - TRAINS ROUTE CHANGED FOR JAIPUR

जयपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चलने के कारण ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. श्रीगंगानगर आने वाली दो ट्रेनें अब कुछ दिनों के लिए जयपुर नहीं जाएगी. ये ट्रेनें रींगस और फुलेरा से ही अपना मार्ग बदल लेंगी.

trains route changed for jaipur
श्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन 71 दिन जयपुर नहीं जाएगी (photo etv bharat shriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 5:49 PM IST

श्रीगंगानगर. जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है. इस कार्य के दौरान जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 व 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है. इस कारण श्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन 71 दिन तक जयपुर नहीं जाएगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 28 मई से 6 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. रास्ते में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा भी 29 मई से 07 अगस्त तक बान्द्रा टर्मिनस से परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

पढ़ें: दोहरीकरण कार्य के चलते रेल सेवा रहेगी प्रभावित, 12 ट्रेनों को किया गया रद्द

खाटू श्याम जी जाने वाले यात्री नहीं होंगे परेशान: जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस रेल में मार्ग में परिवर्तन होने से श्रीगंगानगर से खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए रींगस तक जाने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी. ट्रेन का रूट रींगस से बदलेगा जिस कारण जयपुर जंक्शन स्टेशन न जाकर ट्रेन सीधी रींगस से फुलेरा जाएगी. इसके बाद ट्रेन निर्धारित रूट से ही बांद्रा जाएगी.

रामेश्वरम—फिरोजपुर के मार्ग में भी बदलाव: इसी प्रकार ट्रेन नंबर 20497 रामेश्वरम-फिरोजपुर ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. ट्रेन नंबर 20498 फिरोजपुर-रामेश्वरम् 1 जून से 3 अगस्त तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

श्रीगंगानगर. जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है. इस कार्य के दौरान जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 व 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है. इस कारण श्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन 71 दिन तक जयपुर नहीं जाएगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 28 मई से 6 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. रास्ते में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा भी 29 मई से 07 अगस्त तक बान्द्रा टर्मिनस से परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

पढ़ें: दोहरीकरण कार्य के चलते रेल सेवा रहेगी प्रभावित, 12 ट्रेनों को किया गया रद्द

खाटू श्याम जी जाने वाले यात्री नहीं होंगे परेशान: जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस रेल में मार्ग में परिवर्तन होने से श्रीगंगानगर से खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए रींगस तक जाने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी. ट्रेन का रूट रींगस से बदलेगा जिस कारण जयपुर जंक्शन स्टेशन न जाकर ट्रेन सीधी रींगस से फुलेरा जाएगी. इसके बाद ट्रेन निर्धारित रूट से ही बांद्रा जाएगी.

रामेश्वरम—फिरोजपुर के मार्ग में भी बदलाव: इसी प्रकार ट्रेन नंबर 20497 रामेश्वरम-फिरोजपुर ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. ट्रेन नंबर 20498 फिरोजपुर-रामेश्वरम् 1 जून से 3 अगस्त तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.