ETV Bharat / state

टिहरी में श्रीदेव सुमन पुस्तकालय को हाईटेक बनाने की कवायद, नवीनीकरण कार्य तेज - LIBRARY RECONSTRUCTION IN TEHRI

टिहरी में श्रीदेव सुमन पुस्तकालय को हाईटेक बनाने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है. जिसके बाद इसका लाभ युवाओं को मिलेगा.

hitech library in Tehri
डीएम ने पुस्तकालय कार्य का किया निरीक्षण (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 10:18 AM IST

टिहरी: राजशाही के जमाने से बनी श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय हाईटेक बनने जा रही है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.डीएम मयूर दीक्षित ने जिला पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण किया और पुस्तकालय के भूतल में किए जा रहे नवीनीकरण कार्यों का जायजा लिया. पुस्तकालय में रखे 100 साल पुराने दस्तावेजों एवं किताबों को सही तरीके से संजोकर रखा जा सके और बच्चों के अध्ययन हेतु पर्याप्त स्थान मिल सके, इसके लिए इसे हाईटेक किया जा रहा है. पुस्तकालय में लगभग 50 हजार पुस्तकों को सूचीबद्ध किया गया है. इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित 165 पुस्तकें ऑनलाइन की गई हैं.

पुस्तकालय के प्रथम तल के बाद भूतल को नया स्वरूप देने के लिए कार्य चल रहा है, ताकि बच्चों को पुस्तकालय में सभी सुविधाएं मुहैया कराकर अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा सके है. जिलाधिकारी ने पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान भूतल पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए मार्च, 2025 तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये. पुस्तकालय में बच्चों के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान, प्रतियोगी परीक्षा सामग्री बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे, हाईस्पीड नेट कनेक्टीविटी, पेयजल हेतु आरओ व्यवस्था, शूज रैक, बच्चों के मोबाइल एवं अन्य सामान रखने की व्यवस्था करने को कहा गया है.

पुस्तकालय के हाईटेक होने के बाद पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं एवं प्रतियोगी परीक्षाों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिलाधिकारी ने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में पुस्तकालय पहुंचकर इसका लाभ लेने को कहा. इस दौरान जिलाधिकारी ने क्लॉक टावर बौराड़ी में चल रहे नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही आस-पास साफ-सफाई रखने व शहर में अनावश्यक होर्डिंग्स, बैनर हटाने एवं साइनेज को ठीक करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-विधानसभा सचिवालय की लाइब्रेरी हुई हाईटेक, कार्यवाही का रिकॉर्ड रखने के लिए वेबसाइट भी हुई लॉन्च

टिहरी: राजशाही के जमाने से बनी श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय हाईटेक बनने जा रही है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.डीएम मयूर दीक्षित ने जिला पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण किया और पुस्तकालय के भूतल में किए जा रहे नवीनीकरण कार्यों का जायजा लिया. पुस्तकालय में रखे 100 साल पुराने दस्तावेजों एवं किताबों को सही तरीके से संजोकर रखा जा सके और बच्चों के अध्ययन हेतु पर्याप्त स्थान मिल सके, इसके लिए इसे हाईटेक किया जा रहा है. पुस्तकालय में लगभग 50 हजार पुस्तकों को सूचीबद्ध किया गया है. इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित 165 पुस्तकें ऑनलाइन की गई हैं.

पुस्तकालय के प्रथम तल के बाद भूतल को नया स्वरूप देने के लिए कार्य चल रहा है, ताकि बच्चों को पुस्तकालय में सभी सुविधाएं मुहैया कराकर अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा सके है. जिलाधिकारी ने पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान भूतल पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए मार्च, 2025 तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये. पुस्तकालय में बच्चों के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान, प्रतियोगी परीक्षा सामग्री बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे, हाईस्पीड नेट कनेक्टीविटी, पेयजल हेतु आरओ व्यवस्था, शूज रैक, बच्चों के मोबाइल एवं अन्य सामान रखने की व्यवस्था करने को कहा गया है.

पुस्तकालय के हाईटेक होने के बाद पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं एवं प्रतियोगी परीक्षाों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिलाधिकारी ने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में पुस्तकालय पहुंचकर इसका लाभ लेने को कहा. इस दौरान जिलाधिकारी ने क्लॉक टावर बौराड़ी में चल रहे नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही आस-पास साफ-सफाई रखने व शहर में अनावश्यक होर्डिंग्स, बैनर हटाने एवं साइनेज को ठीक करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-विधानसभा सचिवालय की लाइब्रेरी हुई हाईटेक, कार्यवाही का रिकॉर्ड रखने के लिए वेबसाइट भी हुई लॉन्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.