ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में टली बड़ी गैंगवार, 'बाबा' गैंग समेत अन्य गुटों के 9 बदमाश गिरफ्तार - Sri Ganganagar Crime - SRI GANGANAGAR CRIME

Sri Ganganagar Police Big Action, श्रीगंगानगर पुलिस की सतर्कता से शुक्रवार को दो गुटों में बड़ी गैंगवार टल गई. इस दौरान राणा बाबा गैंग और अन्य गैंग के 9 बदमाशों को पुलिस अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है.

Sri Ganganagar Crime
9 बदमाश अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार (ETV Bharat Sri Ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 8:58 PM IST

श्रीगंगानगर. पुलिस की सतर्कता के चलते शुक्रवार को दो गुटों में बड़ी गैंगवार होने से बच गई. दोनों गुटों के नौ बदमाश पकड़े गए हैं, जिनसे पिस्तौल, कारतूस, तलवारे, लाठियां और सरिये बरामद की गई हैं. ये बदमाश आज कुलजीत राणा की हत्या की योजना से आए थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी व खरीद-फरोख्त करने वालों व गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपनी बदमाशी व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को डरा-धमकाकर बदमाशी करने वाली गैंग राणा बाबा ग्रुप का मुख्य सरगना कुलजीत सिंह उर्फ राणा बाबा अपने साथियों के साथ श्रीगंगानगर में बड़ी वारदात कर सकता है.

जिसके बाद इस गैंग की गतिविधियों पर निगरानी रखनी शुरू की गई. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गांव ठाकरावाली के आस-पास हथियारों सहित घूम रहे हैं जो कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस पर जिला विशेष टीम के प्रभारी रामविलास विश्नोई गांव ठाकरावाली से हिरणावाली रोड पर पहुंचे तो दो गाड़ियों में 10-15 बदमाश हाथों में हथियार लिए नजर आए, लेकिन पुलिस को देखकर एक गाड़ी के बदमाश हाथों में हथियार लहराते हुए गाड़ी लेकर भाग गए, जो लाधूवाला गांव के बैंक मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे.

पढ़ें : बाबा गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, कोर्ट परिसर में धमकी भरा वीडियो बनाकर किया था वायरल

पुलिस ने दूसरी गाड़ी का पीछा किया और उसमें सवार पांच बदमाशों को काबू में कर लिया. इन बदमाशों के पास से एक कार, एक लोडेड पिस्तौल व करीब एक दर्जन तलवार, सरीया व लाठियां बरामद की गईं. इन बसमाशों ने बताया कि रीको में रेता यूनियन चलाने वाले गुरजीत सिंह की बाबा राणा गैंग के सरगना कुलजीत सिंह उर्फ राणा बाबा से बबलू भाट के साथ हुई मारपीट व पेशाब पिलाने की बात को लेकर आपसी रंजिश चल रही है. आज डकैती व बाबा राणा का मर्डर करने की योजना के अनुसार सभी अपराधी हथियार लेकर इकट्ठा हुए थे.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि इसके बाद राणा बाबा गैंग के मुख्य सरगना कुलजीत सिंह राणा को एक 32 बोर पिस्टल व 2 मैंगजीन बरामद कर गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के दौरान उसके अन्य साथियों गुरप्रीत सिंह उर्फ बिट्टू निवासी मटीलीराठान को 12 बोर देशी पिस्तौल, अमरवीर सिंह उर्फ अमर निवासी जगतेवाला को 12 बोर देशी पिस्तौल, संदीप कुमार पुत्र पोलाराम निवासी लाघूवाला को एक 12 बोर देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया गया है. इन सभी बदमाशों को हथियार कुलजीत सिह उर्फ राणा बाबा के द्वारा उपलब्ध करवाए जाने की बात जांच में सामने आई है. राणा बाबा द्वारा और किन-किन लोगों को अपनी गैंग में शामिल कर हथियार उपलब्ध करवाए गए हैं, इस बारे में भी गहनता से जांच की जा रही है.

श्रीगंगानगर. पुलिस की सतर्कता के चलते शुक्रवार को दो गुटों में बड़ी गैंगवार होने से बच गई. दोनों गुटों के नौ बदमाश पकड़े गए हैं, जिनसे पिस्तौल, कारतूस, तलवारे, लाठियां और सरिये बरामद की गई हैं. ये बदमाश आज कुलजीत राणा की हत्या की योजना से आए थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी व खरीद-फरोख्त करने वालों व गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपनी बदमाशी व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को डरा-धमकाकर बदमाशी करने वाली गैंग राणा बाबा ग्रुप का मुख्य सरगना कुलजीत सिंह उर्फ राणा बाबा अपने साथियों के साथ श्रीगंगानगर में बड़ी वारदात कर सकता है.

जिसके बाद इस गैंग की गतिविधियों पर निगरानी रखनी शुरू की गई. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गांव ठाकरावाली के आस-पास हथियारों सहित घूम रहे हैं जो कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस पर जिला विशेष टीम के प्रभारी रामविलास विश्नोई गांव ठाकरावाली से हिरणावाली रोड पर पहुंचे तो दो गाड़ियों में 10-15 बदमाश हाथों में हथियार लिए नजर आए, लेकिन पुलिस को देखकर एक गाड़ी के बदमाश हाथों में हथियार लहराते हुए गाड़ी लेकर भाग गए, जो लाधूवाला गांव के बैंक मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे.

पढ़ें : बाबा गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, कोर्ट परिसर में धमकी भरा वीडियो बनाकर किया था वायरल

पुलिस ने दूसरी गाड़ी का पीछा किया और उसमें सवार पांच बदमाशों को काबू में कर लिया. इन बदमाशों के पास से एक कार, एक लोडेड पिस्तौल व करीब एक दर्जन तलवार, सरीया व लाठियां बरामद की गईं. इन बसमाशों ने बताया कि रीको में रेता यूनियन चलाने वाले गुरजीत सिंह की बाबा राणा गैंग के सरगना कुलजीत सिंह उर्फ राणा बाबा से बबलू भाट के साथ हुई मारपीट व पेशाब पिलाने की बात को लेकर आपसी रंजिश चल रही है. आज डकैती व बाबा राणा का मर्डर करने की योजना के अनुसार सभी अपराधी हथियार लेकर इकट्ठा हुए थे.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि इसके बाद राणा बाबा गैंग के मुख्य सरगना कुलजीत सिंह राणा को एक 32 बोर पिस्टल व 2 मैंगजीन बरामद कर गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के दौरान उसके अन्य साथियों गुरप्रीत सिंह उर्फ बिट्टू निवासी मटीलीराठान को 12 बोर देशी पिस्तौल, अमरवीर सिंह उर्फ अमर निवासी जगतेवाला को 12 बोर देशी पिस्तौल, संदीप कुमार पुत्र पोलाराम निवासी लाघूवाला को एक 12 बोर देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया गया है. इन सभी बदमाशों को हथियार कुलजीत सिह उर्फ राणा बाबा के द्वारा उपलब्ध करवाए जाने की बात जांच में सामने आई है. राणा बाबा द्वारा और किन-किन लोगों को अपनी गैंग में शामिल कर हथियार उपलब्ध करवाए गए हैं, इस बारे में भी गहनता से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.