ETV Bharat / state

तीसरे दिन भी चला नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर, अवैध संपत्ति को किया नष्ट - Action against Smugglers

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 10:26 PM IST

Property of Smugglers Bulldozed, नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए श्रीगंगानगर पुलिस ने उसकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति पर बुलडोजर चलाया. सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलाया गया.

नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर
नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर (ETV Bharat Sri Ganganagar)

श्रीगंगानगर. एसपी गौरव यादव के नेतृत्व में श्रीगंगानगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ पूरी तरह से सख्ती के मूड में है. बुधवार को तीसरे दिन भी नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर चलाया गया और अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को नष्ट किया गया.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के आदेशानुसार चलाए जा रहे 15 दिवस के विशेष अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जिले के केसरीसिंहपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार स्वामी को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव धनूर निवासी हरीश कुमार नशा तस्कर और गांव में उसने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. यही नहीं कब्जा किए गए परिसर में हरीश कुमार ने दुकान, टॉयलेट और चबूतरा बना रखा था. एसपी ने बताया कि इस दुकान में हरीश कुमार नशा की तस्करी भी करता था. ऐसे में बुधवार को ग्राम पंचायत व प्रशासन के सहयोग से सीओ सिटी आरपीएस संजीव चौहान के सुपरविजन में हरीश कुमार की ओर से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.

पढे़ं. यहां जमकर गरजा बुलडोजर, अस्थाई-स्थाई अधिकरण को किया ध्वस्त, दुकानदारों से हुई नोकझोंक

तीसरे दिन लगातार हुई कार्रवाई : बता दें कि इससे पहले सूरतगढ़ में एक नशा तस्कर के मकान और अन्य संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया, जिसकी कीमत लगभग पचास लाख रुपए थी. ये उसने नशा तस्करी से अर्जित की थी. मंगलवार को भी श्रीगंगानगर में सीओ सिटी बी आदित्य के नेतृत्व में एक नशा तस्कर की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया. एसपी गौरव यादव के अनुसार नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को भी इसके लिए आगे आना होगा और नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस को देनी होगी. उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

श्रीगंगानगर. एसपी गौरव यादव के नेतृत्व में श्रीगंगानगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ पूरी तरह से सख्ती के मूड में है. बुधवार को तीसरे दिन भी नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर चलाया गया और अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को नष्ट किया गया.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के आदेशानुसार चलाए जा रहे 15 दिवस के विशेष अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जिले के केसरीसिंहपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार स्वामी को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव धनूर निवासी हरीश कुमार नशा तस्कर और गांव में उसने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. यही नहीं कब्जा किए गए परिसर में हरीश कुमार ने दुकान, टॉयलेट और चबूतरा बना रखा था. एसपी ने बताया कि इस दुकान में हरीश कुमार नशा की तस्करी भी करता था. ऐसे में बुधवार को ग्राम पंचायत व प्रशासन के सहयोग से सीओ सिटी आरपीएस संजीव चौहान के सुपरविजन में हरीश कुमार की ओर से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.

पढे़ं. यहां जमकर गरजा बुलडोजर, अस्थाई-स्थाई अधिकरण को किया ध्वस्त, दुकानदारों से हुई नोकझोंक

तीसरे दिन लगातार हुई कार्रवाई : बता दें कि इससे पहले सूरतगढ़ में एक नशा तस्कर के मकान और अन्य संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया, जिसकी कीमत लगभग पचास लाख रुपए थी. ये उसने नशा तस्करी से अर्जित की थी. मंगलवार को भी श्रीगंगानगर में सीओ सिटी बी आदित्य के नेतृत्व में एक नशा तस्कर की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया. एसपी गौरव यादव के अनुसार नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को भी इसके लिए आगे आना होगा और नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस को देनी होगी. उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.