बलरामपुर : जिले के बढ़नी बलरामपुर राष्टीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में फार्मेसिस्ट सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर हादसे के बाद टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है.
नगर के मेवालाल तालाब निवासी रजा वारिस खां (32) जरवा बालापुर अस्पताल में फार्मेसिस्ट था. सुबह मोटरसाइकिल से बालापुर जा रहा था. तुलसीपुर के पास सीरिया नाला मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. रजा वारिश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ने नथुनिया मोड़ के समीप स्थित टोल प्लाजा के बैरियर को भी तोड़ डाला. इसकी पुलिस को सूचना दी गई. नगर कोतवाली की पुलिस ने ट्रक को नगर के वीर विनय चौराहे पर पकड़ लिया. चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दूसरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र की है. यहां हरैया सतघरवा के दीनानगर गांव निवासी शमशाद अपनी चाची मन्ना के साथ जेल में बंद एक रिश्तेदार से मिलने आया था. सोमवार देर शाम लौटते समय सिसई गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे बैठी मन्ना बस के पहिए के नीचे आ गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देहात थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बस के बारे में पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : पिता और पुत्र को उम्रकैद, पीट-पीटकर हत्या करने के बाद सड़क पर शव फेंकने का था आरोप