ETV Bharat / state

स्पीड आउट ऑफ कंट्रोल...हरियाणा के पानीपत में कार का कहर, 12 लोगों को मारी टक्कर - Car Hits 12 People in Panipat

Speeding car wreaks havoc in Panipat : हरियाणा के पानीपत में रफ्तार ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. यहां तेज़ रफ्तार कार ने बीच सड़क पर लोगों को टक्कर मार दी है जिससे 12 लोग घायल हो गए हैं. हादसे में एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार नहीं हुआ और उसने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Speeding car wreaks havoc in Panipat Haryana Hits 12 people
हरियाणा के पानीपत में तेज़ रफ्तार कार का कहर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 10, 2024, 7:34 PM IST

पानीपत : हरियाणा के पानीपत नेशनल हाईवे पर सिवाहा गांव के पास एक अनियंत्रित कार ने सड़क क्रॉस करने के लिए सड़क किनारे खड़े करीब 1 दर्जन लोगों को कुचल डाला. हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार नहीं हुआ. हादसे के बाद कार के ड्राइवर ने अपनी गलती मानी और लोगों की मदद से सभी घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचाया. बताया जा रहा है कि हादसे के चलते एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे शुरुआती इलाज के बाद रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया गया है. वहीं 11 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है.

कार ने 12 लोगों को मारी टक्कर : मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि देर शाम दिल्ली से पानीपत नेशनल हाइवे पर 20 से 25 लोग सड़क को पार करने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. तभी समालखा की ओर से आ रहे एक स्विफ्ट कार ने करीब 12 लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में सभी 12 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए आरोपी कार ड्राइवर महाबीर ने बताया कि वो पट्टीकल्याणा गांव का रहने वाला है. वो अपनी कार से पानीपत शहर की ओर आ रहा था. जब वो सिवाह फ्लाईओवर से नीचे उतरा तो अचानक ही सड़क किनारे खड़े लोग सड़क को पार करने लगे. ये देख वो कार को संभाल नहीं पाया और अपना बैलेंस खो बैठा. ब्रेक नहीं लगा पाने के चलते ये हादसा हुआ है.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी : वहीं जानकारी देते हुए घायल ने बताया कि वे फ्लौरा चौक पर रहने वाले उनके रिश्तेदार के घर बर्थ-डे पार्टी में गए हुए थे. जब वे जीटी रोड पार करने लगे तो कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में सतबिरी नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. वहीं बाकी घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

पानीपत : हरियाणा के पानीपत नेशनल हाईवे पर सिवाहा गांव के पास एक अनियंत्रित कार ने सड़क क्रॉस करने के लिए सड़क किनारे खड़े करीब 1 दर्जन लोगों को कुचल डाला. हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार नहीं हुआ. हादसे के बाद कार के ड्राइवर ने अपनी गलती मानी और लोगों की मदद से सभी घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचाया. बताया जा रहा है कि हादसे के चलते एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे शुरुआती इलाज के बाद रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया गया है. वहीं 11 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है.

कार ने 12 लोगों को मारी टक्कर : मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि देर शाम दिल्ली से पानीपत नेशनल हाइवे पर 20 से 25 लोग सड़क को पार करने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. तभी समालखा की ओर से आ रहे एक स्विफ्ट कार ने करीब 12 लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में सभी 12 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए आरोपी कार ड्राइवर महाबीर ने बताया कि वो पट्टीकल्याणा गांव का रहने वाला है. वो अपनी कार से पानीपत शहर की ओर आ रहा था. जब वो सिवाह फ्लाईओवर से नीचे उतरा तो अचानक ही सड़क किनारे खड़े लोग सड़क को पार करने लगे. ये देख वो कार को संभाल नहीं पाया और अपना बैलेंस खो बैठा. ब्रेक नहीं लगा पाने के चलते ये हादसा हुआ है.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी : वहीं जानकारी देते हुए घायल ने बताया कि वे फ्लौरा चौक पर रहने वाले उनके रिश्तेदार के घर बर्थ-डे पार्टी में गए हुए थे. जब वे जीटी रोड पार करने लगे तो कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में सतबिरी नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. वहीं बाकी घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : लहरों में फंसी ज़िंदगी, मच गई चीख-पुकार...हरियाणा के पंचकूला का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : झाड़ू लगाने पर बीच सड़क गदर, दुकानदारों के बीच जमकर चली लाठियां, हरियाणा के रेवाड़ी का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : हिसार के प्रोफेसर ने बढ़ाया देश का मान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर शान से लहराया तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.