बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 52 हाइवे पर बलोप के पास तेजरफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी. इससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे घर के बाहर खड़ी कार और एक अन्य बाइक को टक्कर मारती हुई नाले में जा गिरी. घटना मे दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां मंगलवार को शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए.
तालेड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार शाम को एनएच 52 बलोप के पास श्री राम मंदिर के सामने कोटा की तरफ से आ रही एक तेजरफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर के बाहर खड़ी एक कार और एक अन्य बाइक से टकराते हुए नाले में जा गिरी. हादसे में सड़क किनारे खड़े रामकिशन प्रजापत निवासी बलोप की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक पर पत्नी के साथ गिरधरपुरा से अपने गांव ऐबरा जा रहे नंदकिशोर पुत्र रघुनाथ मीणा व उनकी पत्नी संतरा गंभीर घायल हो गई.
बाद में नंदकिशोर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. वहीं, पत्नी संतरा का कोटा अस्पताल में इलाज जारी है. दुघर्टना में सुनील निवासी कुन्हाड़ी कोटा व लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण निवासी बलोप को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने मंगलवार को दोनों मृतक रामकिशन प्रजापत व नंदकिशोर मीणा के शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.