कोटा. बूंदी में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. यह हादसा कोटा से बूंदी जाने वाले मार्ग पर हुआ. दोनों युवक बुलेट पर सवार थे. रफ्तार अधिक होने की वजह से बुलेट ब्रेकर से टकराकर एकदम से अनियंत्रित हो गई और सामने पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में गंभीर रूप से जख्मी दूसरे युवक को उपचार के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार देर रात को उसकी मौत हो गई.
तालेड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर जाट ने बताया कि गुरुवार देर रात गोविंदपुर बावड़ी के करीब हादसे की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को कोटा के एमबीएस अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, दूसरे युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में देर रात दम तोड़ दिया. दोनों मृतकों की शिनाख्त कोटा जिले के इटावा थाना इलाके के नलावता निवासी 22 वर्षीय यतेंद्र पुत्र राम कल्याण और कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के कैनल रोड निवासी 32 वर्षीय कुलदीप पुत्र जगनमोहन ब्राह्मण के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें - बाड़मेर में दो बाइकों में जबरदस्त भिंड़त, दो युवकों की मौत, 2 घायल - Road Accident In Barmer
इधर, शुक्रवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. दोनों युवक कोटा शहर के चंद्रसेल इलाके में एक लॉन्ड्री में काम करते थे. वहीं, गुरुवार रात को काम से छुट्टी के बाद बूंदी की तरफ आ रहे थे. मृतक कुलदीप विवाहित था, जबकि यतेंद्र की अभी शादी नहीं हुई थी.