पटना: बिहार में होली को लेकर लोगों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. होली में शामिल होने के लिए लोग बाहर से अपने-अपने प्रदेशों से घर की तरफ लौट रहे हैं. लंबी दूरी वाली ट्रेनें से लोग भर-भर कर बिहार पहुंच रहे है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन: रेलवे की तरफ से लगातार होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा रही है. इस बीच रेलवे ने एक बार फिर से बड़ा ऐलान किया है. रेलवे ने इस बीच होली में शामिल होने के बाद कामकाज पर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. होली के बाद काम पर लौटने वाले लोगों के लिए 26 मार्च को पटना एवं सहरसा से नई दिल्ली के लिए अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है.
पटना-नई दिल्ली होली स्पेशल का परिचालन: गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को पटना से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी जो आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
सहरासा-नई दिल्ली होली स्पेशल का परिचालन: वहीं, दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 04037 सहरासा-नई दिल्ली अनारक्षित होली स्पेशल, 26 मार्च को सहरसा से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी जो खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
भागलपुर-इंदौर होली स्पेशल का परिचालन: इधर, 27 मार्च को पटना के रास्ते भागलपुर एवं इंदौर के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगाा. बता दें कि गाड़ी संख्या 09020 भागलपुर-इंदौर होली स्पेशल 27 मार्च को भागलपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर किऊल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 18.15 बजे इंदौर पहुंचेगी.