बाड़मेर. अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने के बाद से ही श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. सरकार की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. सोमवार शाम को बाड़मेर से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई. अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ट्रेन की रवानगी के समय रेलवे स्टेशन पर लोगों में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला. चारों तरफ जय श्री राम के जयकारे गूंजते सुनाई दिए.
श्रद्धालु मंजू सराफ ने बताया कि अयोध्या जाने का आज अवसर मिला है. इसकी बेहद खुशी है, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं, क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर को बनाने के लिए आरएसएस और हिन्दू संघटनों के संघर्ष को भी देखा है और अब मंदिर बन गया है. सौभाग्य मिला है कि अब रामलला के दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां से स्पेशल ट्रेन चलाई है. उसके लिए धन्यवाद. उन्होंने मांग की है कि इस प्रकार की ट्रेनें और चलाईं जाय, ताकि यहां के लोग आसानी से अयोध्या जा सकें.
पढ़ें : WATCH : अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर किए रामलला के दर्शन, राम मंदिर से आया बिग बी की आस्था का वीडियो
नेहा ने बनाई रामलला की तस्वीर : नेहा सोनी ने बताया कि 22 जनवरी से रामलला की तस्वीर बनाने की शुरुआत की थी, जिसे बनाने में करीबन 20 दिन लगे. बहुत ही मन और दिल से यह स्कैच पेंटिंग से भगवान राम की तस्वीर बनाई है. यहां छोटा सा भाव भगवान राम और अयोध्या के प्रति है. नेहा ने बताया कि अयोध्या जाने के लिए काफी दिनों से टिकट को लेकर प्रयास किए, लेकिन लास्ट टाइम में राम की कृपा हुई और टिकट फाइनल हुआ हो गया. अब अयोध्या जाकर इस तस्वीर को भेंट करूंगी. अयोध्या जाने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं.