ETV Bharat / state

दिल्ली राजकोट के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत - मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार

Special train between Delhi Rajkot: दिल्ली और राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को राहत मिलेगी.

Special train between Delhi Rajkot
Special train between Delhi Rajkot
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 10:10 AM IST

नई दिल्ली: अतिरिक्त भीड़भाड़ देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली जंक्शन से राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन के दो फेरे चलाए जाएंगे, जिससे हजारों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि, यात्रियों की सुविधा लिए अक्सर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, इसी के तहत यात्रियों के लिए रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से राजकोट के बीच आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 04010/04009 दिल्ली जंक्शन-राजकोट-दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल के नाम से चलेगी. इस ट्रेन के दो फेरे चलाए जाएंगे. ट्रेन नंबर 04010 दिल्ली-राजकोट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 8 फरवरी को दिल्ली जंक्शन से रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम 5 बजे राजकोट पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04009 राजकोट-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन 13 फरवरी को राजकोट से रात 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. लोग इन ट्रेन में टिकट आरक्षित कर सकते हैं और अभी यात्रियों को आसानी से सीट मिल जाएगी. इससे कई जिले के हजारों लोगों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-यात्रीगण ध्‍यान दें- शुक्रवार-शनिवार के बीच बुक और कैंसिल नहीं कर पाएंगे ट्रेन टिकट, जानें क्‍या है अपडेट

दीपक कुमार ने यह भी बताया कि वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गुड़गांव, रेवाड़ी, अजमेर, फालना, आबूरोड़, पालनपुर जंक्शन, महेसाणा जंक्शन, सुरेंद्रनगर और वांकानेर जंक्शन. पर दोनों दिशा में रकेगी. इससे इन जिलों के यात्रियों को भी राहत मिलेगी. बता दें कि इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में भी बहुत भीड़ होती है. हरियाणा से बड़ी संख्या में नियमित नौकरी पेशा लोग दिल्ली आते जाते हैं. उन्हें भी इस ट्रेन से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-100 से अधिक क्लोन ट्रेनों के संचालन के बाद भी समय से नहीं चल रही ट्रेन

नई दिल्ली: अतिरिक्त भीड़भाड़ देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली जंक्शन से राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन के दो फेरे चलाए जाएंगे, जिससे हजारों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि, यात्रियों की सुविधा लिए अक्सर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, इसी के तहत यात्रियों के लिए रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से राजकोट के बीच आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 04010/04009 दिल्ली जंक्शन-राजकोट-दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल के नाम से चलेगी. इस ट्रेन के दो फेरे चलाए जाएंगे. ट्रेन नंबर 04010 दिल्ली-राजकोट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 8 फरवरी को दिल्ली जंक्शन से रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम 5 बजे राजकोट पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04009 राजकोट-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन 13 फरवरी को राजकोट से रात 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. लोग इन ट्रेन में टिकट आरक्षित कर सकते हैं और अभी यात्रियों को आसानी से सीट मिल जाएगी. इससे कई जिले के हजारों लोगों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-यात्रीगण ध्‍यान दें- शुक्रवार-शनिवार के बीच बुक और कैंसिल नहीं कर पाएंगे ट्रेन टिकट, जानें क्‍या है अपडेट

दीपक कुमार ने यह भी बताया कि वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गुड़गांव, रेवाड़ी, अजमेर, फालना, आबूरोड़, पालनपुर जंक्शन, महेसाणा जंक्शन, सुरेंद्रनगर और वांकानेर जंक्शन. पर दोनों दिशा में रकेगी. इससे इन जिलों के यात्रियों को भी राहत मिलेगी. बता दें कि इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में भी बहुत भीड़ होती है. हरियाणा से बड़ी संख्या में नियमित नौकरी पेशा लोग दिल्ली आते जाते हैं. उन्हें भी इस ट्रेन से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-100 से अधिक क्लोन ट्रेनों के संचालन के बाद भी समय से नहीं चल रही ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.