ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, इस बार बदला-बदला होगा नजारा! - JHARKHAND ASSEMBLY SESSION

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है. चार दिनी कार्य दिवस में क्या कुछ होगा, जानें इस रिपोर्ट से.

Special session of Jharkhand Legislative Assembly
ग्राफिक्स इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2024, 9:17 PM IST

रांचीः षष्ठम झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार के विशेष सत्र में सदन के भीतर बदला बदला नजर होगा. इस बार सदन के भीतर 20 नये विधायक नजर आएंगे. इनमें पहली बार चुनाव जीतने वाली 05 महिला विधायक भी होंगी.

यहां बता दें कि रविवार शाम इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गयी. वहीं विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हुई. विधायक दल की इस बैठक में सर्वसम्मति के साथ रवींद्रनाथ महतो के नाम को सर्वसम्मति के साथ प्रस्तावित किया गया है. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक ममता देवी ने इस बात की जानकारी मीडिया के साथ साझा की.

बता दें कि पंचम विधानसभा में बहुत कुशलता के साथ रवींद्रनाथ महतो ने अपना पहला कार्यकाल पूरा किया था. सदन में रवींद्रनाथ महतो का चयन स्पीकर पद पर होने पर इंदर सिंह नामधारी के बाद लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले दूसरे विधायक बन जाएंगे.

पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. पहले दिन यानी 09 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. 5 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार के दिन सबसे पहले राज्यपाल संतोष गंगवार में स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी. पहले दिन शपथ ग्रहण के बाद सभा के कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.

सदन में हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट

दूसरे दिन यानी 10 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फिर 11 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हेमंत सरकार सदन में विश्वास मत हासिल करेगी. इसी दिन वित्तीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 12 दिसंबर को प्रथम पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद चर्चा होगी. दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पारित कराया जाएगा.

दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिली हैं. गौर करने की बात ये है कि राज्य गठन के बाद पहली बार 12 महिला विधायक चुनाव जीती हैं. पहली बार चुनाव जीतने वाले विधायकों में सबसे ज्यादा भाजपा से 07, झामुमो से 06 विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस से 03, राजद के 01 और माले से 01, आजसू के 01 और जेएलकेएम के 01 विधायक हैं.

इसे भी पढ़ें- रबींद्रनाथ महतो फिर बनेंगे झारखंड विधानसभा के स्पीकर, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, सुरक्षा में 1000 जवानों की तैनाती

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा सत्र की तैयारी में सत्तापक्ष और विपक्ष, सदन में होंगे आमने-सामने!

रांचीः षष्ठम झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार के विशेष सत्र में सदन के भीतर बदला बदला नजर होगा. इस बार सदन के भीतर 20 नये विधायक नजर आएंगे. इनमें पहली बार चुनाव जीतने वाली 05 महिला विधायक भी होंगी.

यहां बता दें कि रविवार शाम इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गयी. वहीं विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हुई. विधायक दल की इस बैठक में सर्वसम्मति के साथ रवींद्रनाथ महतो के नाम को सर्वसम्मति के साथ प्रस्तावित किया गया है. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक ममता देवी ने इस बात की जानकारी मीडिया के साथ साझा की.

बता दें कि पंचम विधानसभा में बहुत कुशलता के साथ रवींद्रनाथ महतो ने अपना पहला कार्यकाल पूरा किया था. सदन में रवींद्रनाथ महतो का चयन स्पीकर पद पर होने पर इंदर सिंह नामधारी के बाद लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले दूसरे विधायक बन जाएंगे.

पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. पहले दिन यानी 09 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. 5 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार के दिन सबसे पहले राज्यपाल संतोष गंगवार में स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी. पहले दिन शपथ ग्रहण के बाद सभा के कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.

सदन में हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट

दूसरे दिन यानी 10 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फिर 11 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हेमंत सरकार सदन में विश्वास मत हासिल करेगी. इसी दिन वित्तीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 12 दिसंबर को प्रथम पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद चर्चा होगी. दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पारित कराया जाएगा.

दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिली हैं. गौर करने की बात ये है कि राज्य गठन के बाद पहली बार 12 महिला विधायक चुनाव जीती हैं. पहली बार चुनाव जीतने वाले विधायकों में सबसे ज्यादा भाजपा से 07, झामुमो से 06 विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस से 03, राजद के 01 और माले से 01, आजसू के 01 और जेएलकेएम के 01 विधायक हैं.

इसे भी पढ़ें- रबींद्रनाथ महतो फिर बनेंगे झारखंड विधानसभा के स्पीकर, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, सुरक्षा में 1000 जवानों की तैनाती

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा सत्र की तैयारी में सत्तापक्ष और विपक्ष, सदन में होंगे आमने-सामने!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.