पाकुड़ : अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पाकुड़ जिले के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. शहरी क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और बजरंगवली के वेष में बच्चे निकले को उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के पाकुड़ शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के अलावा महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, हिरणपुर और पाकुड़िया प्रखंड में भी मंदिरों में धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई.
मंदिरों में की गई आकर्षक सजावटः इस अवसर पर सभी राम मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई थी. मंदिरों में सुबह से ही पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही थी. मंदिरों में हजारों की संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे. वहीं अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रशासन शहरी क्षेत्र के कई स्थानों में एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों को दिखाया गया. प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी.
कालिकापुर में रामभक्तों ने निकाली शोभा यात्राः जिला मुख्यालय के कालिकापुर में रामभक्तों ने शोभा यात्रा निकाली. जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. शोभा यात्रा में शामिल लोग जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे. जानकारी के अनुसार शाम में पाकुड़ जिले के सभी मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. रामभक्तों ने शहरी सहित ग्रामीण इलाके के कई मंदिरों के बाहर टेंट भी लगाया है.
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजामः इधर, पाकुड़ में विभिन्न स्थानों पर अनुष्ठान को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी चौक-चौराहों के अलावा मंदिरों में पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गश्ती भी की गई.
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज में रामभक्ति में लीन हुए लोग, निकाली गई शोभा यात्रा
साहिबगंज के इस राम मंदिर में 70 साल से जल रहा है अखंड दीपक, राम कथा और कीर्तन का आयोजन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सजाया गया बासुकीनाथ मंदिर, कई धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन