देहरादून: दिवाली के साथ ही दूसरे त्योहारी सीजन के कारण ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आजकर सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं. ऐसे में यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने देहरादून से लखनऊ के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन 09 नवंबर तक चलेगी.
इस बार त्योहारों को लेकर दून रेलवे स्टेशन से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई थी. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यूपी के पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. जिसके यात्री काफी परेशान नजर आये. बृहस्पतिवार को एक स्पेशल ट्रेन की मंजूरी मिल गई. देहरादून से एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है.
वाणिज्य कर अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया यह स्पेशल ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन शाम सवा छह बजे रवाना होगी. देहरादून से इस ट्रेन का संचालन आठ नवंबर तक और लखनऊ से इस ट्रेन का संचालन नौ नवंबर तक किया जाएगा. उन्होंने कहा त्योहारी सीजन को देखते हुए इस ट्रेन को शुरू किया गया है. उन्होंने बताया इसके अवाला भी यात्रियों की सहूलियतों को देखते हुए रेलवे कोशिशें कर रहा है. एसके अग्रवाल ने कहा भारतीय रेलवे हमेशा ही यात्रियों की मदद के लिए खड़ा रहता है. उनकी परेशानियों को देखते हुए ये ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.