नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका सबसिटी में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को आर्थिक रूप से कमजोर तबके से आने वाले बच्चों को लेकर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया. आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया.आयोजन में काफी संख्या में अलग-अलग इलाके से आए हुए सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आयोजित विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओ में भाग लिया. इस दौरान बच्चों ने खूबसूरत पेंटिंग्स बनाए.
इस आयोजन के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की बुद्धि और कला का स्पष्ट प्रदर्शन हुआ.बच्चों की कलात्मकता को देख इस आयोजन में आने वाले लोगों ने दिल खोलकर तारीफ की और इनके उज्जवय भविष्य की कामना की . कार्यक्रम में आयोजित अलग-अलग रेस, ड्राइंग और स्पून रेस प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की छात्रा को नवाचार के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, किसानों के लिए होगा मददगार
द्वारका सेक्टर 17 में आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता कार्यकम में द्वारका की कई कालोनियों से आए काफी बच्चों ने ऐसी-ऐसी पेंटिग बनाई जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की. कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्राइज देकर उनका हौसला बढ़ाया गया.आयोजकों का कहना है कि बच्चों को मिलने वाले पुरस्कारों का भी पूरा ध्यान रखा गया.ताकि बच्चों उपहार मिलने के बाद भविष्य में और बेहतर करने की कोशिश करें.
इस कार्यक्रम में ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन के पदाधिकारियों, महासचिव रॉबिन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमन, दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन एनजीओ के पदाधिकारियों और बच्चों के पेरेंट्स भी शामिल हुए.अतिथियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से एक तरफ तो बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व का पता चला. वहीं दूसरी तरफ उनको अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा दिलाकर और प्राइज देकर उनके हौसले को बढ़ाया गया. इस तरह के कार्यक्रम से द्वारका के दूसरे लोग भी आगे आएंगे और वे भी कुछ ना कुछ अलग से बेहतर करने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस की धूम, डीएम ने रोजगार और भविष्य से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की