नई दिल्ली: पूरे देश भर में तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों के आंकड़े लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते कुछ वर्षों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है कुछ आंकड़ों के मुताबिक तंबाकू के सेवन से हर साल दुनिया में करीब 8 मिलियन से अधिक मौते होती हैं यहां तक की केवल भारत में तंबाकू के सेवन से हर साल 1.3 मिलियन से अधिक लोग अपनी जान गवा देते हैं आंकड़ों की गंभीरता को देखते हुए देश के सबसे बड़े अस्पताल नई दिल्ली एम्स में 'तंबाकू सेवन उपचार क्लिनिक की शुरुआत की गई है.
हर मंगलवार को इसकी ओपीडी होगी: एम्स नई दिल्ली के राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में तंबाकू सेवन उपचार क्लिनिक की शुरुआत आज की गई है. क्लीनिक का उद्घाटन एम्स अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर एम श्रीनिवास के द्वारा किया गया. तंबाकू और स्मोकिंग की लत से जूझ रहे लोग इस क्लीनिक में पहुंचकर डॉक्टरों से चिकित्सकीय सलाह ले सकेंगे डॉक्टर के द्वारा मरीजों की मानसिक काउंसलिंग के साथ-साथ दवाई भी दी जाएगी. हर मंगलवार को क्लिनिक चलेगा सुबह 8:30 से सुबह 11:00 तक पंजीकरण होगा.
तंबाकू समाप्ति क्लिनिक को एम्स अस्पताल के राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी की पांचवी मंजिल ए विंग में पलमोनरी मेडिसिन विभाग के कमरा नंबर 519 और 526 में चालू किया गया है अस्पताल में वॉकिंग और रेफर किए गए दोनों मरिज पंजीकरण के माध्यम से क्लीनिक में नामांकन कर सकेंगे.
तंबाकू के उपयोग से होता है सीओपीडी और कैंसर: एम्स दिल्ली के पल्मोनरी, क्रिटिकल और स्लीप मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और HOD डॉ. अनंत मोहन ने बताया कि तंबाकू का उपयोग सीओपीडी और फेफड़ों के कैंसर जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों का एक प्रमुख कारण बना हुआ है. कई मरीज गंभीर निदान के बावजूद इसे छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. क्लिनिक सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाएगा और आवश्यक चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करेगा अस्पताल में मरीज पंजीकरण के माध्यम से इलाज करा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के इस अस्पताल में TAVI प्रक्रिया से 72 वर्षीय रोगी का बिना ओपन हार्ट सर्जरी के सफल इलाज