ETV Bharat / state

दिल्ली में स्पेशल सेल की टीम गोगी गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल व कारतूस बरामद - Gogi Gang criminals arrested

Gogi Gang Criminals Arrested: दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने गोगी गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास हथियार व कारतूस बरामद किए गए हैं.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 3, 2024, 5:20 PM IST

Gogi Gang criminals arrested
Gogi Gang criminals arrested

नई दिल्ली: राजधानी की स्पेशल सेल की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने गोगी गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को दबोचा है. आरोपियों की पहचान हिमांशु और अभिमन्यु के रूप में हुई है. दरअसल, स्पेशल सेल की टीम को यह जानकारी मिली थी कि दोनों रोहिणी इलाके के आसपास आने वाले हैं. पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर कैलाश फार्म हाउस शमशान घाट के पास ट्रैप बिछाया था.

इसी दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना नाम बताया. यह भी पता चला कि दोनों पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं. वहीं जिस मोटरसाइकिल पर वे सवार होकर जाकर रहे थे, वह भी चोरी की निकली. पता चला कि उसे संगम विहार इलाके से चुराया गया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा में अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 17 मोटरसाइकिल बरामद

आरोपी हिमांशु के खिलाफ हरियाणा के झज्जर और रोहतक में पहले से एफआईआर दर्ज है, वहीं आरोपी अभिन्यु पर तीन एफआईआर दर्ज हैं. इनमें से एक दिल्ली के जी एनक्लेव और दो हरियाणा के झज्जर में दर्ज हैं. पुलिस ने उनके पास से 32 बोर की दो सोफिस्टिकेटेड पिस्तौल बरामद की है. साथ ही आठ जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. फिलहाल मामले में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, वाहनों की पांच बैटरी समेत कई सामान बरामद

नई दिल्ली: राजधानी की स्पेशल सेल की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने गोगी गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को दबोचा है. आरोपियों की पहचान हिमांशु और अभिमन्यु के रूप में हुई है. दरअसल, स्पेशल सेल की टीम को यह जानकारी मिली थी कि दोनों रोहिणी इलाके के आसपास आने वाले हैं. पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर कैलाश फार्म हाउस शमशान घाट के पास ट्रैप बिछाया था.

इसी दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना नाम बताया. यह भी पता चला कि दोनों पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं. वहीं जिस मोटरसाइकिल पर वे सवार होकर जाकर रहे थे, वह भी चोरी की निकली. पता चला कि उसे संगम विहार इलाके से चुराया गया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा में अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 17 मोटरसाइकिल बरामद

आरोपी हिमांशु के खिलाफ हरियाणा के झज्जर और रोहतक में पहले से एफआईआर दर्ज है, वहीं आरोपी अभिन्यु पर तीन एफआईआर दर्ज हैं. इनमें से एक दिल्ली के जी एनक्लेव और दो हरियाणा के झज्जर में दर्ज हैं. पुलिस ने उनके पास से 32 बोर की दो सोफिस्टिकेटेड पिस्तौल बरामद की है. साथ ही आठ जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. फिलहाल मामले में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, वाहनों की पांच बैटरी समेत कई सामान बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.